बदरवास में निकला अनुशासित विशाल पथ संचलन, गूंजे राष्ट्रभक्ति के स्वर - Badarwas


शीलकुमार यादव बदरवास - राष्ट्रीयता, देशभक्ति, अनुशासन, त्याग और समर्पण के लिए पहचाने जाने वाले राष्ट्रवादी संगठन राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) ने स्थापना के सौ वर्ष पूर्ण करने और शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में बदरवास नगर में शनिवार को विशाल और भव्य पथ संचलन निकाला संचलन में हजारों की संख्या में पूर्ण गणवेश में स्वयंसेवक उत्साह, गरिमा, अनुशासन और शांतिपूर्ण तरीके से संपूर्ण नगर में घोष, वाद्यों के साथ कदम से कदम मिलाते हुए राष्ट्रीय एकता और देशभक्ति का भाव जागृत कर सामाजिक संदेश देते हुए निकले पथ संचलन का उद्देश्य राष्ट्रभक्ति, अनुशासन, सामाजिक समरसता, समभाव और संगठन की भावना को जनमानस में जागृत करने का रहा नगर के संपूर्ण मार्ग पर जबरदस्त स्वागत और उत्साहवर्धन कर नगरवासी इस ऐतिहासिक पथ संचलन के साक्षी बने।

बदरवास में आयोजित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ (आरएसएस) के पथ संचलन निकलने के पूर्व अनाज मंडी प्रांगण में स्वयंसेवकों का एकत्रीकरण हुआ कार्यक्रम के मुख्य वक्ता आरएसएस के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता रहे उपस्थित अतिथियों ने भारतमाता की पूजन अर्चन कर शस्त्र पूजन किया मुख्य वक्ता के हैसियत से बोलते हुए आरएसएस के प्रांत प्रचारक विमल गुप्ता ने हजारों के संख्या में मैदान में पंक्तिबद्ध और अनुशासित बैठे उपस्थित स्वयंसेवकों के विशाल समूह को संबोधित करते हुए कहा कि संघ अपनी शताब्दी यात्रा को तय कर चुका है और इस शतकीय यात्रा में कई उतार चढ़ाव हमें देखने को मिले हैं राष्ट्रभक्ति, त्याग, तपस्या, अनुशासन को ध्येय बनाकर चलने वाले विश्व के अराजनैतिक संगठन का नाम राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ है जो स्वयंसेवकों त्याग, समर्पण की बदौलत आज महासागर का रूप ले चुका है भारत देश का प्रत्येक नागरिक भारत माता की संतान है और भारत भूमि हमारी माता और हम इसके पुत्र हैं पंच परिवर्तन जिनमें समरसता, स्वदेशी, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण शामिल हैं हम इन सबके लिए सोचें और राष्ट्र के लिए जो भी अच्छा कर सकें वो करें कार्यक्रम के मंच पर आचार्य राजेशजी महाराज, खंड चालक जगदीश गोस्वामी, रमेश अग्रवाल भी मंचासीन थे।

मुख्य वक्ता के उद्बोधन के पश्चात मंडी प्रांगण से विशाल पथ संचलन प्रारंभ हुआ जिसमें  स्वयंसेवक राष्ट्रीयता और देशभक्ति के भाव सजाकर अनुशासनपूर्ण, गणवेश में क्रमबद्ध होकर निकले सफेद शर्ट, खाकी पैंट, सिर पर काली टोपी और हाथों में दंड लेकर एक क़तारबद्ध होकर निकल रहे स्वयंसेवक आकर्षण का केंद्र रहे पथ संचलन में स्वयंसेवकों में जोश भरने हेतु  घोष चल रहे थे जिसकी थाप पर स्वयंसेवक कदम से कदम मिलाकर सीना ताने और मस्तक को ऊंचा उठाए अनुशासित भाव में कतारबद्ध होकर भारत माता को नमन करते हुए चल रहे थे।

पथ संचलन अनाज मंडी प्रांगण से प्रारंभ होकर,इंदिरा कॉलोनी,सब्जी मंडी, एबी रोड, लाल चौक, रिजौदी रोड, जैन कॉलोनी, अस्पताल चौराहा, पंचमुखी मंदिर, हतनापुर रोड, अम्बेडकर कॉलोनी, ग्वाल मोहल्ला,कटरा मोहल्ला, पुराना बाजार,मठ मोहल्ला, लक्ष्मीगंज, हनुमान कॉलोनी, बारई रोड, पुराना पेट्रोल पंप होते हुए श्रीराम कॉलोनी, सड़ रोड, ब्लॉक, मंडी रोड होते हुए बापिस अनाज मंडी प्रांगण में पहुंचकर समापन हुआ।


नगर में जगह जगह हुआ संचलन का जोशीला स्वागत 

संघ शताब्दी वर्ष पर बदरवास में निकले आरएसएस के पथ संचलन का संपूर्ण नगर में नगरवासियों ने बहुत ही जोशीला स्वागत किया पूरे मार्ग में जगह-जगह संचलन के स्वागत हेतु द्वार, होर्डिंग, बैनर, रंगोली आदि लोगों द्वारा बनाए गए थे अपने-अपने घरों के आगे, छतों से पथ संचलन पर जबरदस्त पुष्पवर्षा कर नागरिकों ने स्वयंसेवकों का उत्साहवर्धन किया लगभग छह किलोमीटर लंबे मार्ग से निकले इस पथ संचलन ने नगर में उत्सब जैसा राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत माहौल निर्मित कर दिया कई स्थानों पर बड़ी ही आकर्षक झांकियां सजाई गई थीं जिनमें कई अमर विभूतियों के स्वरुप बनाये गए थे नगरवासियों में इस संचलन को देखने की बहुत ही उत्सुकता दिखी मार्ग में सड़क किनारे हजारों लोग राष्ट्रभक्ति भावना से ओतप्रोत इस पथ संचलन को देखने घंटों खड़े होकर इसको निहारते रहेगली, मोहल्लों, कॉलोनियों और चौराहों पर नागरिकों ने भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि जोशीले नारे लगाते हुए पुष्पवर्षा कर स्वयंसेवकों का उत्साह बढ़ाया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म