शिवपुरी - राज्य शासन द्वारा संचालित पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत शैक्षणिक सत्र 2025-26 के नवीनीकरण आवेदनों की प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है इसके लिए पात्र विद्यार्थियों हेतु MPTAAS पोर्टल एवं NIC 2.0 पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जो कि वर्ष पर्यंत जारी रहेगी।
जिले के समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालयों, विश्वविद्यालयों एवं आईटीआई संस्थानों में अध्ययनरत पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं से अपेक्षा की गई है कि वे निर्धारित पोर्टल पर समय रहते अपना नवीनीकरण आवेदन भरकर छात्रवृत्ति का लाभ अवश्य प्राप्त करें।
यह पहल विद्यार्थियों की उच्च शिक्षा में निरंतरता और वित्तीय सहयोग सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है
साथ ही जिले की समस्त महाविद्यालयीन संस्थाओं को निर्देशित किया गया है कि वे अपनी संस्था में अध्ययनरत पात्र विद्यार्थियों को समय पर सूचित करें और उनका नवीनीकरण आवेदन पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। शासन की यह पहल न केवल विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति को प्रोत्साहित करेगी बल्कि उन्हें आत्मनिर्भर बनने की दिशा में भी सशक्त बनाएगी।
Tags
shivpuri