बदरवास पुलिस ने चोरों को गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी का माल 2.55 लाख रूपये का किया जप्त - Badarwas

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना बदरवास पुलिस ने आरोपीगणो के कब्जे से चोरी गयी मशरूका कुल 02 लाख 55 रूपये का किया जप्त।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमनसिंह राठौड के द्वारा जिले में गुण्डा मादमाश, चोरो के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने व जीरो टॉलरेंस अपनाने के निर्देश दिये गये थे निर्देश के पालन मे अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मूले के निर्देशन में तथा एसडीओपी कोलारस संजय मिश्रा के मार्ग दर्शन में दिनांक 30.09.25 को थाना बदरवास पुलिस ने अपराध क्रमांक 88/25 धारा 331(4),305 बीएनएस के आरोपीगणो को मुखबिर की सूचना पर से ग्राम सांडर चौराहा से आरोपी धर्मेन्द्र पुत्र कल्यान गुर्जर उम्र 34 साल निवासी भडौता थाना कोलारस जिला शिवपुरी, रामहेत पुत्र अतर सिंह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी मदनपुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी के कब्जे से सोने का तीन पैंडल वाला सोने का मंगल सूत्र एव चांदी की एक जोडी पायल पट्टा कीमती 45 हजार रूपये एव घटना में प्रयुक्त हीरो स्प्लेडर मोटरसाईकिल क्रमांक MP33ZD3615 कीमती करीबन 50 हजार रूपये की जप्त कर आरोपीगणो को गिरफ्तार किया गया एवं आज दिनांक 01.10.2025 को थाने के अपराध क्रमांक 88/25 धारा 331(4),305 बीएनएस में गिरफ्तार शुदा आरोपीगणो धर्मेन्द्र पुत्र कल्यान गुर्जर उम्र 34 साल निवासी भडौता थाना कोलारस जिला शिवपुरी, रामहेत पुत्र अतर सिंह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी मदनपुर थाना बदरवास जिला शिवपुरी से अन्य चोरी के मशरूका के बारे में पूछताछ कर धारा 23(2) भारतीय साक्ष्य अधिनियम का मेमोरेण्डम लिया गया तो आरोपीगणो ने बताया कि हम दोनो ने बदरवास के आसपास के गांव के खेतो से पानी की मोटर चुरायी है मेमोरेण्डम के आधार पर आरोपीगणो से ग्राम धुआई, टैंटाई रोड के पास बने खम्डर क्रेशर से कुल 08 कुआ व ट्यूवबेल मोटर कीमती करीबन 01 लाख 60 हजार रूपये की विधिवत जप्त कर आरोपीगणो के खिलाफ इस्तगासा क्रमांक 02/25 धारा 35(1) ई,106 बीएनएसएस एवं 303 (2) बीएनएस का कायम किया गया दो आरोपीगणो को जेआर पर माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा।

इनकी रही सरायनीय भूमिका निरी. विकास यादव, सउनि राकेश शिवहरे, आर. सदन सिंह, आर. चालक दीनू रघुवंशी आर. 609 अनिल सिकरवार थाना बदरवास जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म