शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना दिनारा पुलिस द्वारा अवैध हथियारों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए आरोपी अंकेश रावत से 315 बोर का देशी कट्टा एवं दो जिंदा राउंड जप्त करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने एवं अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी करेरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना दिनारा द्वारा कार्यवाही करते हुए एक आरोपी को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार किया।
दिनाकं 24.10.25 को जरिये मुखिवर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति थनरा दिनारा कच्चे रास्ते पर कमर में कट्टा खुर्से अपराध करने की नियत से खडा है उक्त सूचना की तस्दीक हेतु पुलिस टीम को मुखबिर के बताए स्थान पर रवाना किया मुखविर के वताये स्थान पर पहुंचे तो मुखबिर द्वारा बताये हुए हुलिये का एक व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा जिसे हमराही फोर्स की मदद से घेरकर कर पकडा एवं उसकी कमर को चैक किया तो एक 315 बोर का देशी अदिया खुरसे हुए मिला जिसे खोलकर चैक किया तो उसमें एक 315 बोर का जिंदा राउण्ड फंसा हुआ मिला एवं तलासी ली गई तो शर्ट की वायी जेब मे एक 315 बोर का जिन्दा राउण्ड मिला।
उक्त व्यक्ति से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम अंकेश पुत्र नंदराम रावत उम्र 20 साल निवासी ग्राम फतेहपुर थाना करैरा जिला शिवपुरी म.प्र. का होना बताया उक्त व्यक्ति से 315 बोर की देशी अदिया व राउण्ड रखने बावत् वैध लाइसेंस चाहा गया तो नहीं होना बताया, दिनारा पुलिस द्वारा अप.क्र. 240/25 धारा 25/27 आर्म्स एक्ट का कायम कर विवेचना मे लिया गया एवं आरोपी को माननीय न्यायालय पेश किया।
कार्यवाही में थाना प्रभारी रामेन्द्र सिंह चौहान, चौकी प्रभारी थनरा रामानंद पचौरी, सहायक उप निरीक्षक सुल्तान सिंह, प्रधान आरक्षक हिमांशु चतुर्वेदी अंजित तिवारी, आरक्षक आशीष,शर्मा विशाल शर्मा की विशेष भूमिका रही।
