कोलारस में रविवार को 06 घण्‍टे से भी अधिक समय रहेगी विधुत कटौती - Kolaras



कोलारस - मध्‍यप्रदेश की विधुत वितरण कम्‍पनी  शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस नगर में आवश्‍यक रख रखाव के चलते रविवार 26 अक्‍टूम्‍बर को सुबह 10 बजे लेकर शाम 4 बजे तक कोलारस नगर की विधुत सप्लाई ठप यानि बंद रहेंगी।

विधुत वितरण कम्‍पनी विशेष कारणों के चलते कटौती के समय एवं दिन में भी बदलाव कर सकती है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म