कोलारस - जनपद पंचायत में सामाजिक न्याय एवं दिब्यांगजन का विशेष स्क्रीनिंग शिविर जिलाधीश रविन्द्र चौधरी के आदेश अनुसार आयोजित किया गया शिविर के मुख्य अतिथि के रूप में जनपद अध्यक्ष भरतसिह चौहान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव भाजपा मण्डल अध्यक्ष मंगलसिंह कुशवाह जनपद पंचायत कार्यपालन अधिकारी दिनेश शाक्य मौजूद रहे ।
शिविर में जिला दिब्यांग पुनर्वास के द्र का अमला एवं जिला मेडीकल बोर्ड के चिकित्सक एवं आयुष विभाग के चिकित्सक मौजुद रहे शिविर का प्रचार प्रसार न होने से वालक बालिकाए कम ही आ पाए केवल 53 बच्चों का परीक्षण किया गया इसमें 0 से 18 वर्ष के बच्चो का किया गया कुछ बच्चो की जॉच के लिए ग्वालियर भी भेजे गए है मेडीकल टीम में आए चिकित्सको की परीक्षण में रूचि दिखाई नही दी जिसके कारण शासन के मंशाअनुरूप सतोष जनक नही रहा शिक्षा विभाग के सीएससी चिकित्सक एवं वालक वालिकाओं के पालक मौजुद रहे।
Tags
shivpuri