पुलिस ने आरोपीया शीला बाई से 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर किया गिरफ्तार - Shivpuri

शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना दिनारा द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपीया शीला बाई कंजर को 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा समस्त थाना प्रभारी एवं पुलिस अधिकारियों को अवैध शराब के खिलाफ लगातार कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया है उक्त निर्देशों के पालन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले व एसडीओपी करेरा आयुष जाखड़ के मार्गदर्शन में थाना दिनारा पुलिस द्वारा अवैध शराब के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 60 लीटर अवैध हाथ भट्टी की कच्ची शराब जप्त कर कार्यवाही की।

दिनांक 25.10.2025 को मुखबिर की सूचना पर से घटना स्थल “दिनारा थनरा कच्चे रास्ते पर नर्सरी के पास” से आरोपीया शीला बाई कंजर पत्नि स्व0 अशोक कंजर उम्र 58 साल निवासी ग्राम छितीपुर थाना दिनारा के कब्जे से एक नीले रंग की प्लास्टिक की कैन मे 60 लीटर हाथ भट्टी की कच्ची शराब को जप्त कर आरोपीया को गिरफ्तार किया गया है गिरफ्तारशुदा आरोपीया को माननीय न्यायालय पेश हेतु फोर्स के साथ भेजा गया है जिसे माननीय न्यायालय पेश किया गया है। 
उक्त कार्रवाई में थाना प्रभारी रामेंद्र सिंह चौहान चौकी प्रभारी रामानंद पचौरी सक उप निरीक्षक सुल्तान सिंह प्रधान आरक्षक हिमांशु चतुर्वेदी रंजीत तिवारी आरक्षक आशीष शर्मा और विशाल शर्मा की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म