दिनेश झा बदरवास - गोवर्धन पूजा के वाद अन्नकूट आयोजन का सिलसिला शुरू हो जाता है हर वर्ग, समाज, संगठन द्वारा अन्नकूट महाप्रसादी का आयोजन किया जाता है हर साल की तरह इस बार भी बदरवास के राममंदिर पर आज बुधवार को बड़े स्तर पर आयोजन किया गया।
राम मंदिर का अन्नकूट सबसे अलग होता है जहाँ पर पंक्ति में महिला एवं पुरुषों को अलग-अलग बैठा कर महाप्रसाद का वितरण किया जाता है भगवान को 56 भोग लगाकर अन्नकूट महाप्रसादी का वितरण शुरू किया गया, जिसमें बदरवास एवं आसपास ग्रामों के लोगो ने अन्नकूट महाप्रसादी ग्रहण किया राममंदिर पर आज भारी भीड रही अन्नकुट का कार्यक्रम शाम 4 बजे से शुरू होकर देर रात तक चलता रहा।
Tags
badarwas

