कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के पुलिस थाना तेंदुआ क्षेत्र के ग्राम सोनपुरा में शनिवार की सुबह खेत में युवक ज्योतिराज धाकड़ उम्र करीब (27) को करंट लग गया जिसके बाद परिजन उसे मेडिकल कॉलेज लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार ज्योतिराज धाकड़ पुत्र धनीराम धाकड़ अपने खेत पर काम कर रहा था इसी दौरान खेत में खुले पड़े बिजली के तार की चपेट में आ गया करंट लगा और मौके पर ही बेहोश होकर गिर पड़े कुछ देर बाद जब परिजन खेत पहुंचे, तो उन्होंने ज्योतिराज को अचेत अवस्था में पड़ा देखा परिजन तत्काल उन्हें वाहन से शिवपुरी मेडिकल कॉलेज ले गए।
मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया सूचना मिलने पर मेडिकल कॉलेज चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
