कोलारस - कोलारस परगना क्षेत्र के रन्नौद तहसील क्षेत्र अंतर्गत आने सिंघारई माता मैया मंदिर पर अपने वाली 04 नवम्बर को अन्नकूट के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
आयोजनकर्ता ने प्रेस रिलीज के माध्यम से जानकारी देते हुये बताया कि रन्नौद क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सिंघारई माता के अनन्य भक्त अजय_राज_शर्मा शिवपुरी ने जानकारी दी साथ ही क्षेत्र के लोगो से की अपील की भंडारे में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचे भक्त।
शिवपुरी (मध्य प्रदेश) सिंघारई वाली मैया पर मैया के भक्त अजय राज शर्मा द्वारा दिनांक 4 नवंबर को विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
इस आयोजन की जानकारी देते हुए अजय_राज_शर्मा ने बताया कि इस विशाल भंडारे में करीब 20 हजार लोगों के लिए प्रसादी बनाई जाएगी और अपील की की अधिक से अधिक संख्या में माता के भक्तगण दिनांक 4 नवंबर को मंदिर पधारे।
