सभी बंदियों के साथ दीपावली मिलन समारोह मनाते हुए मिठाई एवं कपड़े भी वितरण किए
शिवपुरी - उपजेल पिछोर में अध्यक्ष तहसील विधिक सेवा समिति के मार्गदर्शन में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन गतदिवस किया गया।
कार्यक्रम में सिविल न्यायालय पिछोर के न्यायाधीशगण अतिरिक्त जिला न्यायाधीश राजेश कुमार अग्रवाल एवं उनकी पत्नी श्रीमती अग्रवाल मैडम सहित पुत्रगण, जिला न्यायाधीश पिछोर किशोर कुमार गहलोत सहित पुत्र, व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर श्रीमती प्रियंका विश्वकर्मा, अतिरिक्त व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खंड पिछोर विकास विश्वकर्मा, उपजेल पिछोर के जेलर अमरनाथ कटियार सहित जेल का समस्त स्टाफ एवं विधिक सेवा समिति कर्मचारी धर्मेन्द्र राजोरिया, पैरा लीगल वालंटियर भानु प्रताप, तथा न्यायालय के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी आदि उपस्थित थे इसके साथ ही विधिक साक्षरता शिविर कार्यक्रम के दौरान बंदियों की समस्याओं को सुना गया और उनका समाधान भी किया गया।
इसके पश्चात न्यायाधीश अग्रवाल द्वारा अपने पुत्र के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में उपजेल पिछोर में सभी बंदियों को कपड़े एवं मिठाई वितरण की गई एवं दीपावली मिलन समारोह का आयोजन भी किया गया।कार्यक्रम के दौरान जेल में 93 बंदी उपस्थित थे इन सभी बंदियाें के बीच कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया।
Tags
shivpuri