शांति निकेतन स्कूल की बस नाली में फसी सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंची कोलारस पुलिस ने बस सहित बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला - Kolaras

कोलारस - कोलारस थाना पुलिस द्वारा शांति निकेतन स्कूल कोलारस की बस रोड़ से नीचे एक नाली मे फस गयी थी जिसपर तुरंत कार्यवाही करते हुऐ मौके पर पुलिस द्वारा बच्चों को सुरक्षित निकाला एवं स्कूल बस को निकलबाकर रबाना किया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा जिले मे अपराधों एवं दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिये लगातार समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिये जाते रहे हैं कि क्षेत्र मे त्योहारों के दौरान लगातार भ्रमण करें एवं किसी प्रकार की सूचना प्राप्त होने पर तुरंत मौके पर पहुंचे।

इसी क्रम मे आज कोलारस के राई रोड पर शांति निकेतन स्कूल की बस रोड से नीचे उतर गयी और रोड़ के साइड मे बनी नाली में फस गयी, बस मे स्कूल के बच्चे सबार थे थाना कोलारस को सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक शिवपुरी को अवगत कराया गया जिसपर से पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा पुलिस को तत्काल मौंके पर पहुंच कर बच्चों को सुरक्षित निकालने हेतु निर्देश दिये गये उक्त निर्देशों के पालन मे थाना कोलारस की पुलिस टीम बिना समय गवायें मौके पर पहुंची एवं पुलिस द्वारा पलटी हुई बस मे से स्कूली बच्चों को सुरक्षित निकाला गया बस से निकाले गये बच्चों को चैक किया गया किसी को चोट नहीं लगी थी पुलिस द्वारा सभी बच्चों को सुरक्षा के साथ रवाना कराया गया।

उनि बबलेश, उनि कलस्तुस लकड़ा, प्रआर सुधीर, प्रआर तोमर, आर पुष्पेन्द्र, आर. राहुल, आर रणवीर एवं आर दीपक की सराहनीय भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म