डॉक्टर को देशी कट्टा के दम पर धमकाकर अवैध तरीके से रूपये माँगने वाले ड्रेसर आरोपी मनीष नाजगढ़ को कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ कोलारस पुलिस ने किया गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - कोलारस पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुये डॉक्टर को देशी कट्टा के दम पर धमकाकर अवैध तरीके से रूपये माँगने वाले ड्रेसर आरोपी मनीष नाजगढ़ को कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के गिरफ्तार कर जेल भेजा।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ के द्वारा गुंडा बदमाशों की गिरफ्तारी एवं उन पर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देश के पालन में पुलिस अधीक्षक जिला शिवपुरी के निर्देशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व मे सी.एच.सी. कोलारस मे पदस्थ डाक्टर संजय राठौर को आरोपी ड्रेसर मनीष नाजगढ़ के द्वारा चेम्बर मे एक देशी कट्टा मय राउण्ड के लेकर आना और अवैध रूप से दारू पीने के लिये दो हजार रूपये माँगना तथा मना करने पर अश्लील गालियाँ देने की रिपोर्ट लेख कराई थी रिपोर्ट पर से थाना कोलारस मे अपराध क्रमांक 389/25 धारा 119(1), 296 बीएनएस पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण मे आरोपी की गिरफ्तारी हेतु थाना प्रभारी रवि चौहान थाना कोलारस द्वारा टीम गठित कर आज दिनांक 16.10.2025 को आरोपी मनीष नाजगढ पुत्र अजीत नाजगढ उम्र 45 वर्ष निवासी तहसील के सामने ब्लॉक कालोनी शिवपुरी हाल निवासी हास्पिटल प्रांगण कोलारस को गिरफ्तार कर देशी 315 बोर का कट्टा मय जिन्दा कारतूस के जप्त किया जाकर आरोपी को माननीय न्यायालय मे पेश किया गया जहाँ से आरोपी को उपजेल कोलारस मे दाखिल किया गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में - निरीक्षक रवि चौहान, सउनि अमृतलाल भिलाला, प्रआर नरेश यादव, प्रआर रघुवीर सिंह, प्रआर उदय सिंह तोमर, प्रआर धर्मेन्द्र सेंगर, आर. राहुल परिहार, आर. पुष्पेन्द्र रावत, आर. दीपक जाट की विशेष भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म