छात्रों को बताए गए मौलिक अधिकार, कर्तव्य और विधिक सहायता योजनाओं की जानकारी - Shivpuri

विधिक जागरूकता के लिए आयोजित हुए विधिक साक्षरता शिविर

शिवपुरी - नागरिकों में विधिक चेतना और अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा विधिक साक्षरता शिविरों का आयोजन किया गया ये शिविर मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजेंद्र प्रसाद सोनी के मार्गदर्शन में आयोजित किए गए।

इन शिविरों का संचालन सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रंजना चतुर्वेदी की अध्यक्षता में दर्शिका पब्लिक स्कूल सतनवाड़ा एवं शासकीय माध्यमिक विद्यालय कांकर में किया गया शिविर में छात्रों एवं शिक्षकों को मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों, गुड टच और बैड टच की पहचान, निशुल्क विधिक सहायता, शिक्षा का अधिकार, मध्यस्थता योजना सहित नालसा की आदिवासियों के संरक्षण हेतु विधिक सेवा योजना जैसी जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।

शिविर के दौरान दर्शिका पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत दिव्यांग छात्र कान्हा का उत्साहवर्धन किया गया तथा उसे शिक्षा में निरंतर प्रगति के लिए प्रेरित किया गया। विद्यार्थियों को विधिक साक्षरता के महत्व से जोड़ते हुए समाज में न्याय, समानता और अधिकारों के प्रति सजग रहने का संदेश दिया गया कार्यक्रम के अंत में छात्रों को टॉफियाँ वितरित कर सम्मानित किया गया तथा सभी को जिम्मेदार नागरिक बनने का संकल्प दिलाया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म