तेंदुआ पुलिस ने फरार तीन आरोपरियों को किया गिरफ्तार - Kolaras



कोलारस - कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना तेंदुआ पुलिस द्वारा अप.क्र. 127/25 मे आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुये अपराध के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।


जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक  शिवपुरी अमन सिंह राठौङ द्वारा गंभीर अपराध के आरोपीयो की गिरफ्तारी एवं उन पर कार्यवाही किये जाने के लिए निर्देशित किया था जिसके पालन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन एवं एस.डी.ओ.पी. कोलारस संजय मिश्रा के नेतृत्व मे थाना प्रभारी उनि नीतूसिंह धाकङ थाना तेंदुआ द्वारा टीम बनाकर मुखबिर की सूचना पर से थाना तेंदुआ के अप.क्र. 127/25 धारा 115(2), 296, 351(3), 3(5) इजाफा धारा 118(2) बीएनएस मे घटना दिनांक से फरार चल रहे आरोपीगण 1. बलवीर पुत्र अतरसिंह परिहार उम्र 22 साल नि ग्राम रुहानी थाना तेंदुआ 2. राजकुमार पुत्र अतरसिंह परिहार उम्र 27 साल नि ग्राम लेवा थाना तेंदुआ, 3. शैलू पुत्र कन्हैया परिहार उम्र 19 साल नि ग्राम लेवा थाना तेंदुआ को आज दिनांक 27.10.25 को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी महोदय न्यायालय कोलारस पेश किया गया उक्त आरोपीगण वर्तमान मे उपजेल कोलारस मे निरुध्द है।

उपरोक्त कार्यवाही में उनि नीतू सिंह धाकङ, सउनि राजपाल यादव, आर केदारीलाल, आर हरिओम कौरव, आर सौरभ, आर मनीष, आर चालक सोनू की विशेष भूमिका रही है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म