कोलारस कृषि विभाग द्वारा कृषक प्रमाणित वीज कार्यक्रम हुआ आयोजित - Kolaras

आदिवासी भाई प्रमाणित सरसों के वीज बोककर आए बढाए - विधायक यादव       

कोलारस - कृषि विभाग ने सहरिया आदिवासी कृषकों के लिए एक कार्यक्रम कृषक प्रमाणित सरसो प्रमाणित वीज वितरण आयोजित किया जिसके मुख्य अतिथि विधायक महेंद्र यादव, अध्यक्षता जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान एवं वरिष्ठ भाजपा नेता ओ०पी० भार्गव प्रवेन्द्र मौजूद रहे सर्वप्रथम् वारिष्ठ कृषि विकास अधिकारी पवन द्विवेदी कृषि अधिकारी राहुल दुवे रविकान्त लो धी 'अभिषेक शर्मा अकित गुप्ता ने माला पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया ।

कृषि विकास अधिकारी पवन द्विवेदी ने उद्वोद्न मे कहाँ कि आज विधायक यादव द्वारा किसनपुर ,खिरिया , भादरोल ' कुअरपुर , खपारिया, भीमपुर, कुम्रौआ कालौनी, पिपरा य गॉव के आदिवासियों को विधायक महेद्र यादव जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ओ०पी० भार्गव  द्वारा बीच का वितरण किया गया विधायक महेंद्र यादव ने  आदिवासियों को 150 किटे सरसों की वितरण की गई । विधायक यादव ने कहाँ कि सरसों का प्रमाणित बीज आपको सरकार द्वारा दिया जा रहा है जो महंगा एवं उन्नत वीज है इसे खेत में वोककर आदिवासी भाई अपनी आए बढाए । यादव ने कहाँ आदिवासी भाई बीच बाजार में न बेचे इसकी अधिकारी  सतत निगरानी रखे । विधायक यादव ने कहाँ हम आदिवासियों को कोई परेशानी नही आने देंगे । हर टपरा एवं मंजरा पर विजली का ट्रान्सफार्मर लगकर विजली पहुॅचेगी । जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान ने कहाँ सरकार आदिवासियों को मकान सड़क स्वास्थ्य की सुविधाए दे रही है । वरिष्ठ भाजपा नेता ओ० पी० भार्गव ने कहा हमारे क्षेत्र के सांसद एवं केद्रीयमंत्री श्रीमंत ज्योतिरादित्य  सिंधिया एवं हमारे लोकिप्रय विधायक महेद्र सिंह यादव के प्रयास  पर अभी हाल में करोड़ो रुपये की सड़के स्वीकृत हुई है । कार्यक्रम में आदिवासी . कृषक एवं विभाग के कर्मचारी अधिकारी मौजुद रहे

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म