शिवम पांडेय शिवपुरी - शिवपुरी जिले के खनियाधाना में दशहरा पर्व के अवसर पर श्री गिरिराज सेवा समिति मंडल खनियाधाना द्वारा बस स्टैंड पर भव्य भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर आसपास से आए सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया और धार्मिक वातावरण का आनंद लिया।
समिति के प्रमुख पदाधिकारियों में परमाल यादव (सरपंच पोठयाई) और अरुण गुप्ता ने बताया कि हर वर्ष समिति द्वारा दशहरा, गणेश चतुर्थी और जन्माष्टमी जैसे पर्वों पर भंडारे का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस आयोजन का उद्देश्य समाज में भाईचारे और एकता की भावना को बढ़ावा देना है।
परमाल यादव सरपंच पोठयाई ने कहा कि धार्मिक आयोजनों के माध्यम से समाज को जोड़ना ही सबसे बड़ी सेवा है। उन्होंने बताया कि समिति द्वारा हमेशा यह प्रयास रहता है कि हर वर्ग के लोग मिलकर एकजुट हों और सामूहिक सेवा कार्यों में भाग लें।
वहीं अरुण गुप्ता ने भंडारे को सफल बनाने में समर्पित टीम के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने कहा कि समाज की वास्तविक शक्ति आपसी सहयोग और सद्भाव में छिपी होती है, और ऐसे कार्यक्रम आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित करेंगे।
भूरा हलवाई, संतोष लोधी, धर्मेंद्र गुप्ता सहित पूरी समिति ने व्यवस्था, प्रसाद वितरण और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देते हुए आयोजन को सफल बनाया।
यह पहल न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है बल्कि सामाजिक एकता और मानव सेवा का उत्कृष्ट उदाहरण भी है।
Tags
shivpuri