जीवन में समय का विशेष महत्व - भार्गव
कोलारस - मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 30 अक्टूबर 2025 को राज्य के 52 लाख से अधिक विद्यार्थियों के बैंक खातों में वन-क्लिक के माध्यम से ₹303 करोड़ की समेकित छात्रवृत्ति राशि ट्रांसफर की। यह कार्यक्रम भोपाल में मुख्यमंत्री निवास स्थित समत्व भवन के सभागार में आयोजित किया गया था।
सीएम राईज (सांदीपनी) विद्यालय में प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के द्वारा वनक्लिक के माध्यम से . प्रदेश के 52 लाख छात्र छात्राओं को 300 करोड रूपये की छात्रवृति खाते डाले जाने का सीधा प्रसारण कार्यक्रम सांदीपनी विद्यालय में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम अतिथि भाजपा जिला शिक्षा के सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव एवं भाजपा मण्डल के उपाध्यक्ष राम सडैया प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ मौजुद रहे कार्यक्रम के प्रारम्भ में अतिथियों ने माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर पूजा अर्चना एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया।
कार्यक्रम में राम सडैया ने छात्र छात्राओं संवोदित् करते हुए कहाँ प्रदेश सरकार द्वारा छात्र छात्राओं को अध्यापन के लिए अनेक योजनाए बनाकर धरातल पर क्रियान्वयन की जा रही है साथ ही छात्रों कों सम य के महत्व को समझाया भाजपा शिक्षा सहसंयोजक ओ०पी० भार्गव ने छात्र छात्राओं विभिन्न क्षेत्रों जैसे शिक्षा आध्यात्मक, नैतिकता, गुरुओं का सम्मान, माता पिता एवं अपने वडो के सम्मान के झुकने की वात कही उन्होंने का हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव एवं केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संसदीय क्षेत्र छात्र छात्राओं के लिए मेडीकल कॉलेज ' इजिनिरिंग कॉलेज ' पॉलेटेक्निक कॉलेज एवं महाविद्यालय में विषयवार सुविधाए प्रदान कराई गई है हमे मेहनत कर शिक्षा के क्षेत्र में कोलारस शिवपुरी का नहीं प्रदेश एवं देश में नाम करना है जीवन छात्र छात्राए अपना लक्ष्य उद्देश्य बनाए एवं समय का सद्उपयोग करें फालतू समय वर्वाद न करें मैं संस्था में परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहता है प्राचार्य कुलश्रेष्ठ सहित समस्त शिक्षको को बधाई देता हूँ प्राचार्य राकेश कुलश्रेष्ठ ने विद्यालय की प्रगति एवं छात्र छात्राओं को मार्गदर्शन देते हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया कार्य क्रम में मुख्यरूप से विद्यालय के छात्र छात्राए, शिक्षक योगेन्द्र ददौरिया, सतोष शर्मा ' विष्णु कुशवाह ' विजय राव , अरुण घाकड बुलबुल सेन' कामिनी यादव अर्पणा झा, विवेक नामदेव विद्यालय परिवार मौजुद रहा । कार्यक्रम का सफल संचालन सतोष शर्मा ने किया।
Tags
Kolaras

