कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र में सिंधिया समर्थक कांग्रेसियों के भाजपा में विलय हो जाने के बाद से कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस कमजोर स्थिति में दिखाई दे रही थी किन्तु कांग्रेस के प्रदेष स्तरिये नेताओं के लगातार दौरे एवं नये जिला अध्यक्ष बनने के बाद जिले से लेकर कोलारस विधानसभा क्षेत्र में कमजोर पड़ी कांग्रेस को पुनः खड़ा करने के प्रयास में कांग्रेस के नेता जुटे हुये है कांग्रेस को उम्मीद है कि षिवपुरी जिले में पोहरी एवं पिछोर में कांग्रेस के पास मजबूत दावेदार है कांग्रेस का अगला निषाना कोलारस विधानसभा है जहां पर कांग्रेसी पूरी तागत झोंकने में जुटे हुये है।
कोलारस विधानसभा क्षेत्र को कांग्रेस संगठन ने 04 भागों में बांटा है और 4 भागों से कांग्रेस के 4 ब्लॉक अध्यक्षों की घोषणा कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रदेष अध्यक्ष की सहमति के बाद नवम्बर में कर सकते है ।
कांग्रेस संगठन से जुड़े लोगो का कहना है कि 02 नवम्बर को कांग्रेस के संगठन की प्रदेष मुख्यालय भोपाल में बैठक है 02 नवम्बर के बाद कांग्रेस के जिला अध्यक्ष जिलो में कांग्रेस के अध्यक्षों की ब्लॉक बार घोषणा 15 नवम्बर से पूर्व किये जाने की संभावना है कोलारस विधानसभा की बात करे तो कोलारस ब्लॉक से बलभद्र धाकड़ धंधेरा वालो के नाम की चर्चा है बदरवास से सुमित यादव दीघोध वालों का नाम सुनाई दे रहा है।
जबकि खरई ब्लॉक से सोनू शर्मा कूड़ा जागीर वालों का नाम सुनाई दे रहा है इसी क्रम में रन्नौद ब्लॉक से राजेष केवट पार्षद के नाम की चर्चाऐं है कोलारस परगने को कांग्रेस संगठन ने 4 ब्लॉकों में बांटा है और चारो ब्लॉकों से कांग्रेस के संभावित ब्लॉक अध्यक्षों के नाम कांग्रेस संगठन के लोगो ने बताऐं है इनमें से कुछ नामों में कांग्रेस संगठन घोषणा के दौरान बदलाव भी कर सकता है।
