तेंदुआ पुलिस ने चोरी गई मोटर साईकिल सहित आरोपी अभय को किया गिरफ्तार - Kolaras

कोलारस - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के थाना तेन्दुआ पुलिस द्वारा चोरी के अपराध अपराध क्रमांक 148/2025 मे चोरी गई मोटर साईकिल को आरोपी अभय आदिवासी से बरामद कर गिरफ्तार किया।

फरियादी पंजाब धाकङ पुत्र बल्लू धाकङ उम्र 26 साल निवासी ग्राम खरई ने दिनांक 18.10.2025 को अपनी मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 33 एमव्ही 6904 हीरो डीलक्स दिनांक 16.10.2025 के दोपहर 13.00 बजे से 14.00 के बीच चोरी होने की रिपोर्ट की थी, जिस पर से थाना तेन्दुआ पर अपराध क्रमांक 148/2025 धारा 303(2) बी.एन.एस. कायम कर विवेचना में लिया गया, दौराने विवेचना मुखबिर की सूचना पर से खरई चिलावद रोङ चिलावद पुलिया के पास से अपराध में चोरी गई मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 33 एमव्ही 6904 हीरो डीलक्स को आरोपी अभय सिंह पुत्र करन सिंह आदिवासी उम्र 28 साल निवासी ग्राम पवा बसई थाना तेन्दुआ जिला शिवपुरी के कब्जे से जप्त कर गिरफ्तार किया गया।

उपरोक्त प्रकरण के खुलासे और बरामदगी मेः- थाना प्रभारी उपनिरीक्षक नीतू सिंह धाकङ, का.प्र.आर. 493 गजेन्द्र सिंह सोलंकी, आर. 1130 अंकित शर्मा, आर. चालक 27 सोनू गुर्जर की विशेष भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म