कोलारस - शिवपुरी जिले के अन्तर्गत आने वाले थाना कोलारस पुलिस द्वारा अवैध पटाखों को विक्रय के लिए ले जाते हुये 84 पैकेट कीमती 15000 रुपये एवं एक ईको कार कीमत 800000 रुपये की जप्त कर आरोपी अभिषेक राठौर को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, विस्फोटक सामाग्री पर कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये है। उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी संजय मिश्रा अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रवि चौहान थाना कोलारस को दिनांक 17.10.2025 की रात्रि में मुखबिर द्वारा सूचना मिली की एक ईको कार क्रमांक एमपी-07-ZZ-9728 में हाथ के बने फटाके लेकर कोलारस से शिवपुरी तरफ जा रहा है थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही हेतु मुखवीर के बताये स्थान पर पहुँचे तो एक ईको कार क्रमांक एमपी-07- ZZ-9728 जो कोलारस से शिवपुरी तरफ जा रही थी जिसे रोककर चैक किया तो कार मे सफेद रंग के प्लास्टिक के कट्टे मे हाथ के बने हुये छोटे धमाके पाँच पोलीथीन मे भरे हुये थे एंव दूसरे प्लास्टिक के लाल सफेद रंग के कट्टे मे हाथ के बने हुये धमाके के 45 पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 10-10 धमाके है एवं एक प्लास्टिक के सफेद कट्टे मे बडे धमाके के 39 पैकेट प्रत्येक पैकेट मे 10-10 धमाके है कुल फटाखों की कीमत करीब 15000 रुपये की मिली आरोपी से फटाके ले जाने व रखने के सबंध मे लायसेन्स चाहा तो न होना बताया आरोपी के कब्जे से कुल 84 पैकेट फटाके एव एक ईको क्रमांक एमपी-07-ZZ-9728 को जप्त कर अप. क्रमांक 393/2025 धारा 9 (ख) विस्फोटक अधिनियम 1884 कायम किया गया।
उपरोक्त कार्यवाही में - निरी. रवि चौहान थाना प्रभारी कोलारस, प्र.आर. उदय सिंह तोमर, प्र.आर. नरेश यादव, प्र.आर. रघुवीर सिह, प्र.आर. सुधीर सिंह, आर0 राहुल परिहार, आर. पुष्पेन्द्र रावत, आर महेन्द्र यादव थाना कोलारस की विशेष भूमिका रही है।
Tags
Kolaras