कोलारस - शिवपुरी जिले के अंतर्गत आने वाले कोलारस अनुविभाग क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र में बुधवार को फोरलाईन हाईवे पर ग्राम कुल्हाडी वाले हल निवासी लुकवासा आनंद जैन पुत्र बाबू जैन उम्र करीब 35 वर्ष की सडक दुर्घटना में दुखद मौत खबर लिखे जाने तक मृृृतक जैन का शव जिला चिकित्सालय में पीएम हाउस में रखा होना बताया गया है।
जानकारी के अनुसार कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के लुकवासा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम कुल्हाड़ी - लुकवासा के बीच फोरलाईन हाईवे पर ट्रक ने स्कूटी में टक्कर मारी जिससे इस हादसे में स्कूटी सवार आनंद जैन (35) पुत्र बाबू जैन हाल निवासी लुकवासा की दर्दनाक मौत हो गई बताया गया कुल्हाड़ी गांव में किराने की दुकान संचालित करते थे वह लुकवासा खाना खाने जा रहे थे इसी दौरान सडक हादसा हो गया जिसमें जैन की दुखद मौत हो गई घटना के बाद जैन को उपचार के लिये जिला चिकित्सालय ले जाया गया जहा डाॅ ने जैन को मृृत घोषित कर दिया घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला पंजीवद्ध कर जांच प्रारम्भ कर दी है।
Tags
Kolaras