कोलारस विधायक ने कहा था सिंध से निकलती है काली मिट्टी, रेत माफिया बोले अब खनिज विभाग में नहीं है हमें रोकने की तागत, विधानसभा क्षेत्र एक दर्जन स्थानों प्रतिदिन निकाली जा रही है एक हजार ट्रॉली रेत
कोलारस - कोलारस विधानसभा क्षेत्र इन दिनों रेत माफियाओं का अड्डा बन चुका है कोलारस विधानसभा क्षेत्र के कोलारस एवं बदरवास दोनो तहसील क्षेत्रों में करीब एक दर्जन स्थानों से प्रतिदिन रेत माफिया करीब एक हजार ट्रॉली से भी अधिक रेत का अवैध उत्खनन दिन रात करने में जुटे हुये है अवैध उत्खनन पर अंकुष लगाने के लिये प्रदेष सरकार के खनिज विभाग में स्टाफ अभाव कहें, नेताओं का दबाब कहें या रेत माफियाओं से मिली भगत कुछ भी कहें किन्तु प्रदेष सरकार के खनिज विभाग की कमजोरी के चलते कोलारस एवं बदरवास तहसील क्षेत्र में रेत माफियाओं के होसले बुलंद है रेत माफियाओं को कोलारस विधायक द्वारा पूर्व में बोले गये बोल अभयदान का कार्य कर रहे है कोलारस विधायक ने कहा था कि कोलारस क्षेत्र में सिंध से रेत नहीं बल्कि काली मिट्टी निकलती है विधायक के यही बोल रेत माफियाओं के लिये अभयदान का कार्य कर गये और प्रतिदिन लाखों रूपये की खनिज टेक्स चोरी करने में रेत माफिया जुटे हुये है।
कोलारस एवं बदरवास तहसील क्षेत्र की हम बाते करे तो करीब एक दर्जन स्थानों पर रेत माफिया दिन रात एक कर रेत का अवैध उत्खनन करने में जुटे हुये है रेत माफियाओं को लाभ पहुंचाने के लिये अभी तक कोलारस विधानसभा क्षेत्र में पूर्व विधायक के प्रयासों से बनाये गये स्टॉप डेमों के गेट न लगाये जाने से रेत माफियाओं के लिये ट्रेक्टर में लगे हाड्रा द्वारा सिंध की रेत भरने में काफी सुविधा हो रही है हाड्रा से ट्रॉली भरने में समय की बचत होती है जिसके चलते करीब आधा दर्जन बड़े तथा करीब इतने ही छोटे घाटों से प्रतिदिन रेत का अवैध उत्खनन किया जा रहा है बेचारा खनिज विभाग मौन साधे बैठा है कारण जो भी हो किन्तु रेत माफियाओं के लिये खनिज विभाग की मौन स्वीकृति लाखों की खनिज टैक्स चोरी करने के साथ रेत के कारोवार में करोड़ों रूपया कमाने की छूट का कार्य कर रही है।
