कोलारस - कोलारस के गोविंद बल्लभ, कैलाश नारायण चौबे के छोटे भाई और अनूप चौबे के पिताजी संजीव चौबे जी का आज गुरुवार की सुबह दुःखद निधन हो गया जिनकी अंतिम यात्रा कोलारस स्थित निज निवास चौबे मोहल्ला से करीब 11:30 बजे भड़ौता रोड स्थित मुक्ति धाम के लिए निकाली गई जहां उनका अंतिम संस्कार किया गया जिनका अस्थि संचय शनिवार को सुबह 09 बजे मुक्तिधाम पर रखा गया है श्री चौबे के दुःखद निधन पर लोगों ने की शोक संवेदना।
शोक व्यक्त करने वालो में - रविंद्र शिवहरे, रामेश्वर भार्गव, ओपी भार्गव, हरीश भार्गव, मंगल कुशवाह, डॉ राजेश भार्गव, विशोक व्यास, रामेश्वर शिवहरे, किशन यादव, राजेश त्यागी, संग्राम गोस्वामी, प्रदीप त्यागी, राजेश मित्तल, दिनेश कुमार गुप्ता, अनिल कुमार विजरौनी वाले, रोहित वैष्णव, राजकुमार भार्गव, भरत भार्गव, प्रदीप शर्मा, सतीश भार्गव, मनोज शिवहरे, अंकेश कुशवाह सहित अनेक लोगों ने शोक संवेदना व्यक्त की है।
Tags
Kolaras