दिनेश गुप्‍ता जी का लम्‍बी बीमारी के चलते रविवार को दुखद निधन - Kolaras



कोलारस - कोलारस निवासी लेवा वाले सुरेश गुप्‍ता के बडे भाई दिनेश गुप्ता जी का लम्बी बीमारी के चलते रविवार को दुखद निधन हो गया है श्री दिनेश गुप्‍ता जी के दुखद निधन पर लोगो ने शोक संवेदना व्‍य‍क्‍त की।

शोक व्‍यक्‍त करने वालों में हरीश भार्गव, दिनेश गुप्‍ता अटारी वाले, राजेश त्‍यागी, राजेश मित्‍तल, किशन यादव, विशोक व्‍यास, शीलकुमार यादव, जय कुमार झा, प्रदीप गौड, अनिल विजरौनी वाले, सुनील विजरौनी वाले, रोहित वैष्‍णव, संग्राम गोस्‍वामी, राजकुमार भार्गव, भरत भार्गव, डॉ राजेश भार्गव, रोहित गर्ग, दीपक जैन, राजू गोयल, प्रिया गोयल, हेमंत गोलय, केशरी विंदल, विष्‍णु गोयल, रोहित वैश्‍य, प्रवीण गुप्‍ता, मुकेश गर्ग, देवेन्‍द्र गर्ग, रिंकू गुप्‍ता, दीपक गुप्‍ता सहित अनेक लोगो ने शोक संवेदना व्‍यक्‍त की है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म