कांग्रेस की किसान न्याय यात्रा से शामिल होकर लौट रहे कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की कार कोलारस के पास फोरलाईन पर अनियंत्रित होकर पटलटी - Kolaras



कोलारस - रविवार को शिवपुरी में कांग्रेस की किसान बचाओं यात्रा में शामिल होने के बाद घर लौट रहे कांग्रेसी नेताओं की कार अनियंत्रित होकर कोलारस पुलिस थाना क्षेत्र के फोरलाईन पर स्थित ग्राम गिलगमा चक्क के पास में पटलटी एक बडा हादसा होने से बचा कार में सबार सभी को चोटे आई जिन्‍हें उपचार के लिये तत्‍काल स्‍वास्‍थ्‍य केन्‍द्र भेजा गया।


कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी की किसान न्याय यात्रा कार्यक्रम से लौट रही एक बोलेरो कार कोलारस थाना क्षेत्र के गिलगमा चक्क के पास बंद पडै गुरुकृपा हौटल कै पास अनियंत्रित होकर पलट गई है इस हादसे में कार सवार विनोद पुत्र पप्पू जाटव निवासी रिजोदा, और नितेश पुत्र शिवनंदन जाटव निवासी चंदौरिया बदरवास को चोटे आई है जिन्हें एंबुलेस से कोलारस अस्पताल पहुंचाया गया बताया गया है दोनों युवक शिवपुरी से कार्यक्रम में शामिल होने के बाद अपने गांव वापस जा रहे थे इस दौरान हादसा हो गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म