शिवपुरी - शिवपुरी जिले में दीपावली पर्व की खुशियों के बीच कलेक्टर रवीन्द्र कुमार चौधरी ने शिवपुरी जिलेवासियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी हैं।
कलेक्टर चौधरी ने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि यह पर्व नई ऊर्जा, नई प्रेरणा और नई सफलताओं का संदेश लेकर आता है। दीपक की उजास की तरह हर घर में खुशहाली, आनंद और शांति का संचार हो तथा शिवपुरी जिला विकास और समृद्धि की नई ऊंचाइयों को प्राप्त करे। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि दीपावली उत्सव को सुरक्षित, स्वच्छ और पर्यावरण अनुकूल ढंग से मनाएं। उन्होंने कहा कि नागरिक खतरनाक पटाखों का प्रयोग न करें, बच्चों पर विशेष निगरानी रखें और स्वच्छता बनाए रखें ताकि पर्व की पवित्रता और आनंद अक्षुण्ण रहे।
Tags
shivpuri