शिवपुरी - राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी राजेन्द्र प्रसाद सोनी के निर्देशन में एवं रंजना चतुर्वेदी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी की अध्यक्षता में आज शनिवार को अपना घर आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर में उपस्थित प्रभुजीओं को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के उपलक्ष्य में नालसा मानसिक और वौद्धिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना 2024 विषय पर विधिक जागरूकता शिविर, मानसिक स्वास्थ्य देखभाल अधिनियम 2017, नालसा नालसा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवा योजना, अनुसूचित जाति एवं जनजाति के अधिकार आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई।
Tags
shivpuri

