शिवपुरी - करैरा वन विभाग अंतर्गत बीट मामोनी-छान क्षेत्र में अवैध उत्खनन करते हुए एक JCB मशीन को वन विभाग की टीम ने जब्त किया है जानकारी के अनुसार, छान से एनएच-27 (कुशवाहा होटल तक) सड़क निर्माण कार्य चल रहा था यह कार्य पीएमजीएसवाई (PMGSY) योजना के तहत स्वीकृत था, जिसकी अनुमति वन विभाग से ली गई थी।
सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा रोड साइट पर अतिरिक्त मिट्टी की खुदाई कर वन भूमि को नुकसान पहुंचाया जा रहा था, ताकि निर्माण कार्य में अतिरिक्त लाभ लिया जा सके इस पर वन विभाग की टीम ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मौके से JCB मशीन जब्त कर ली रेंजर लक्ष्मण मीणा के निर्देश पर यह कार्रवाई की गई मौके पर अतिरिक्त डिप्टी रेंजर शिमला मसराम, बलिराम अहिरवार, वनरक्षक आदित्य / ॐ भार्गव, कुंवरलाल शर्मा, सूरज आदिवासी, सौरभ तिवारी, कुमार दीप भार्गव, धीरज खटीक, सुरक्षा श्रमिक भगवान सिंह सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।
Tags
shivpuri
