कलेक्टर ने डॉ.अली को सम्मानित कर मनाया अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस - Shivpuri

सामाजिक न्याय विभाग द्वारा आयोजित कार्यक्रम में वृद्धजनों को किया गया सम्मानित 

शिवपुरी - शिवपुरी जिले में सामाजिक न्याय विभाग के सहयोग से मंगलम प्रांगण में अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के मौके पर वृद्धजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस मौके पर कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए कार्यक्रम में मंगलम के अध्यक्ष डॉ गोविंद सिंह, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष राजू बाथम, सामाजिक न्याय विभाग की उप संचालक सुश्री नम्रता गुप्ता, पेंशनर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अशोक सक्सेना, सहित मंगलम पदाधिकारी, सदस्यगण व गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।  

कार्यक्रम में शिवपुरी कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने कहा कि वृद्धजन हमारे घर की सबसे बड़ी पूंजी हैं वह हमें संभल प्रदान करते हैं और मार्गदर्शन देते हैं अत: उनका मार्गदर्शन और संबल ही हमारे लिए सबसे बड़ी ताकत है उन्‍होंने कहा कि कभी भी जीवन में कोई विकट संकट या समस्याएं आती है तो हमारे घर के बुजुर्ग माता-पिता ही हमें संबल और मार्गदर्शन देते हैं उनके अनुभव और उनका ज्ञान हमें जीवन का मार्गदर्शन देता है आज एकल परिवार हो गए हैं और पूर्व में जो संयुक्त परिवार होते थे उसका लोगों के जीवन संचालन में सहयोग मिलता था।

कार्यक्रम के मौके पर कलेक्टर रवीन्‍द्र कुमार चौधरी ने जिला चिकित्सालय के पूर्व सिविल सर्जन और सीनियर सिटीजन डॉ एसडब्ल्यू अली का सम्मान किया गया। इस मौके पर पेंशनर्स एसोसिएशन सदस्यगण सहित अन्य वृद्धजनों का सम्मान शॉल श्रीफल, फलों की टोकरी से सम्मानित किया गया इस मौके पर बड़ी संख्या में वृद्धजन मौजूद रहे कार्यक्रम में मंगलम उपाध्यक्ष डॉ शैलेंद्र गुप्ता, अरविंद जैन, राजीव श्रीवास्तव, नरेंद्र जैन भोला, रंजीत गुप्ता, दीपक गोयल सहित अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म