शिवपुरी - शिवपुरी मध्य प्रदेश किसान बचाओ न्याय यात्रा पर प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आज शिवपुरी में किसान बचाओ यात्रा कर गांधी पार्क में एक विशाल आम सभा को संबोधित किया।
ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में पटवारी की पंचायत, किसान बचाओ यात्रा शिवपुरी में संपन्न, खचाखच भरे मैदान से कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के क्षेत्र में बजाय बिगुल।
इस आम सभा में उनके साथ पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के पुत्र और राघोगढ़ के विधायक जयवर्धन सिंह के साथ-साथ प्रदेश कांग्रेस के तमाम बड़े नेता उपस्थित रहे जिनमें मुख्य रूप से राज्यसभा सांसद अशोक सिंह पोहरी के विधायक कैलाश कुशवाहा सत्यपाल सिकरवार नीटू और प्रदेश कि कांग्रेस कि ज्यादातर नेता उपस्थित थे प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने किसान बचाव न्याय यात्रा में मुख्य रूप से खाद की ब्लैकमेलिंग का मुद्दा उठाया और मध्य प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर हो रहे दर्ज मुकदमों पर मध्य प्रदेश सरकार को आड़े हाथों लिया।
शिवपुरी के नए जिला अध्यक्ष मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ और जिस तरह से शिवपुरी शहर कांग्रेसी नेताओं के बैनर पोस्ट से पटा हुआ नजर आया और गांधी पार्क में जो जनता की भीड़ इकट्ठा हुई उसे देखते हुए मोहित अग्रवाल के नेतृत्व में इस कार्यक्रम को सफल माना जा रहा है।