रविवार को हजारों स्वयं सेवको के साथ कोलारस नगर के प्रमुख मार्गो से होकर निकला पथ संचलन, नगर के लोगो ने जगह - जगह पुष्पवर्षा कर किया स्वागत - Kolaras






कोलारस - कोलारस में 12 अक्टूबर रविवार को आरएसएस के शताब्दी 100 वर्ष पूर्ण होने पर कोलारस नगर के विभिन्न मार्गो से होते हुये पथ संचलन निकाला गया पथ संचलन में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ताओं ने कोलारस की राई रोड़ स्थित महाविद्यालय प्रागंण से पथ संचलन का प्रारम्भ किया तथा विभिन्न मार्गो से होते हुये कोलारस नगर का सम्पूर्ण चक्र पूर्ण कर पुराना कोलारस, सदर बाजार होते हुये एप्रोच रोड़, जगतपुर चौराहे से कोर्ट रोड़ होते हुये लोधी मौहल्ला से पुनः राई पर स्थित महाविद्यालय प्रांगण में पथ संचलन का समापन किया गया।

शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में स्वयंसेवको ने बढ़ चढ़कर भाग लिया पथ संचलन महाविद्यालय से सदर बाजार, एवी रोड़ एंव एप्रोच रोड़ होता हुआ निकाला गया इसी बीच करतार के साथ कदम से कदम मिलाते हुये आगे बड़ रहे स्वयं सेवक वैन्डवाजों एवं आरएसएस के गीत धुन गूँज रही थी नगर के प्रमुख मार्गाे पर जगह जगह स्वयं सेवकों का स्वागत किया गया।

आरएसएस के द्वारा निकाले गये पथ संचलन में कोलारस विधायक महेन्द्र यादव, जनपद अध्यक्ष भरत सिंह चौहान सहित अनेक आरएसएस के कार्यकर्ताओं के साथ पथ सफलतापूर्वक संचलन  निकाला गया कोलारस के लोगो ने आरएसएस के कार्यकर्ताओं का पथ संचलन के द्वारा एप्रोच रोड़, सदर बाजार, एवी रोड़, जगततपुर चौराहे के साथ जगह - जगह फूल वर्षा कर स्वागत किया।



जगतपुर चौराहे पर भार्गव ने किया स्वागत

भाजपा जिला कार्यसमिति के सदस्य ओ०पी० भार्गव के नेतृत्व में स्वयंसेवकों के द्वारा निकाले जा रहे पथ संचलन का फूल वर्षाकर भव्य स्वागत जगतपुर तिराहे पर किया गया। 

स्वागत करने वालों में ओ०पी० भार्गव, माखन गोस्वामी, रामजी भार्गव, जीतेन्द्र सिंह लोधी, दीपक भार्गव, सोनू जैन, शंशाक भार्गव, मुकेश जैन, कु मुस्कान भार्गव, श्रीया भार्गव, कोशिकी भार्गव, लाली भार्गव सहित अनेक साथियों द्वारा स्वागत किया।


कोलारस विधायक ने सोशल मीडिया पर किया पोस्‍ट 

आज का दिन अविस्मरणीय रहा !

​राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के शताब्दी वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में, कोलारस नगर में आयोजित भव्य 'संघ यात्रा' में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।

​पूर्ण गणवेश में, श्रद्धा और गर्व के साथ नगर भ्रमण किया और इस राष्ट्रव्यापी अभियान का हिस्सा बने हर कदम के साथ राष्ट्र और धर्म के प्रति समर्पण का भाव गहरा होता गया।

​यह यात्रा केवल एक पथ संचलन नहीं, बल्कि हिंदुत्व और समाज में अनुशासन, सेवा एवं संगठन का संदेश फैलाने का माध्यम है यह हमारे राष्ट्र-निर्माण के विराट संकल्प को और सुदृढ़ करता है।


एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म