शिवपुरी जिला चिकित्‍सालय से अवोध वालिका चोरी की आरोपी महिला एवं नवजात बच्‍ची को पुलिस ने किया वरामद - Shivpuri



शिवपुरी शिवपुरी पुलिस की तत्परता से 24 घंटे के भीतर जिला चिकित्सालय से चोरी हुई नवजात शिशु बरामद कर ली गई पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ एवं कोतवाली थाना प्रभारी कृपाल सिंह राठौड़ के नेतृत्व में गठित टीम ने लगातार खोजबीन कर सफलता प्राप्त की तेज़ कार्यवाही और सूझबूझ के चलते बच्ची को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया वही DGP द्वारा 50 हजार का इनाम घोषित किया था।



सोशल मीडिया पर पोस्‍ट  कर संबंधित की जानकारी देने वाले को इनाम की सर्वजनक की गई थी जिसमें सोशल मीडिया पर लिखा गया था कि दिनांक 29.10.2025 को जिला चिकित्सालय शिवपुरी से एक अज्ञात महिला द्वारा एक नवजात बच्ची को चुराकर ले जाने की घटना पर से थाना कोतवाली शिवपुरी में अपराध क्रमांक 675/2025 धारा 137(2)बीएनएस का पंजीबद्व किया गया है। अज्ञात महिला का फुटेज व वीडियो जारी किया गया है । अज्ञात महिला का वीडियो एव फुटेज जारी किया गया है । अज्ञात महिला की पहचान एवं बच्ची के संबंध में जानकारी देने वाले को 30,000/-रूपये (तीस हजार रूपये) का इनाम दिया जावेगा। महिला एवं बच्ची के संबध में जानकारी देने हेतु निम्न मोबाईल नबंर जारी किये गये है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म