कोलारस - शिवपुरी जिले के थाना कोलारस पुलिस द्वारा चोरी गये वाहनों की बरामदगी हेतु कार्यवाही करते हुये सफलता हांसिल की चोरी की 06 मोटरसाईकिलें कीमती तीन लाख रुपये की बरामद कर आरोपियों को गिरफ्तार किया।
जानकारी के अनुसार दिनांक 17.11.2025 को दौराने शहर भ्रमण जगतपुर चौराहे पर जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति लाल काले रंग की डीलक्स गाडी को बैचने के लिये फोर लाईन के पास भडोता रोड पर खड़ा है मुखबिर की सूचना की तस्दीक हेतु मय फोर्स व शासकीय वाहन के रवाना होकर मुखबिर के बताये स्थान फोर लाईन पुल के पास पहुंचे तो फोर लाईन पुल भडोता रोड पहुंचे तो मुखबिर के बताये हुलिया का व्यक्ति लाल काले रंग की मोटरसाईकिल सहित खड़ा दिखा जिसे रोककर नाम पता एंव उक्त मोटरसाईकिल का रजिस्ट्रेशन मांगा तो उक्त व्यक्ति द्वारा हडबढाकर डरा सहमा सा जवाब दिया कि उक्त गाडी का मेरे पास रजिस्ट्रेशन नही है उक्त व्यक्ति पर संदेह होने से पूछताछ करने पर उस व्यक्ति द्वारा उक्त मोटरसाईकिल को चोरी करना स्वीकार किया एंव उक्त मोटरसाईकिल पर गलत नम्बर प्लेट लगाकर एंव गाडी का रंग बदलना स्वीकार किया फिर उक्त मोटरसाईकिल चोरी होने के संदेह पर मोटरसाईकिल का इंजन चेचिस नम्बर चैक करने पर बृजमोहन ओझा के नाम से होना पाया गया उक्त मोटरसाईकिल के ईजन एंव चेचिस नम्बर से एमपी ट्रान्सपोर्ट की साईट पर जाकर सर्च किया तो मोटरसाईकिल ओरिजिनल नम्बर एमपी 67एमसी 5532 होना पाया गया जो थाना कोलारस के अपराध क्र. 421/25 धारा 303(2) बीएनएस मे चोरी गई मोटरसाईकिल होना पाया गया जिसे समक्ष पंचान मौके पर आरोपी के कब्जे से विधिवत जप्त किया गया आरोपी द्वारा कोलारस कस्बे व अन्य जगह से मोटरसाईकिले चोरी करना स्वीकार किया गया एंव आरोपी द्वारा बताया गया कि मैंने कुछ मोटरसाईकिलो के पार्ट्स निकालकर अलग अलग रख दिये है एंव कुछ मोटरसाईकिले मेरे पास मेरे किराये के मकान एंव दुकान बदरवास मे छुपाकर रख दी है। बाद आरोपी राजेन्द्र कुमार ओझा पुत्र शिवचरण ओझा उम्र 37 साल निवासी वार्ड नम्बर 13 जगजीवन राम कालोनी मधुवन रिसोर्ट के पास बांरा राजस्थान हाल चन्द्रशेखर सुमन का मकान साक्षी गार्डन के पास बदरवास को गिरफ्तार किया गया बाद रवाना होकर आरोपी द्वारा बताये गये स्थान किराये की दुकान एंव मकान पर पहुंचे तो आरोपी द्वारा किराये के मकान एंव दुकान पर पहुंचे तो वहाँ जाकर आरोपी के बताये स्थान पर चैक किया गया तो आरोपी द्वारा बताई गयी मोटरसाईकिलो को चोरी के संदेह होने पर मौके पर इस्तगासा क्र. 00/25 धारा 303(2) बीएनएस, 106,35(1) (ई) बीएनएसएस मे जप्ती की कार्यवाही की गई जिसमे एक मोटरसाईकिल स्पलेण्डर काले रंग की जिस पर नम्बर प्लेट क्र. एमपी 33 एमबी 1674 अंकित है जिसका चेचिस नम्बर चैक किया गया तो 1. चैचिस नम्बर MBLHAR085KHA69171, इंजन नम्बर HA 10AGKHAA8824 अंकित है जिसको चैक किया गया तो गाडी का असल नम्बर एमपी 33 एमएस 4598 है एंव नम्बर प्लेट पर अंकित नम्बर गलत है, एक मोटरसाईकिल डीलक्स जिसका 2. इंजन नम्बर HA11EDB9K15615 एंव चेचिस नम्बर MBLHA11ERB9K13810 है, 3. एक पल्सर मोटरसाईकिल काले लाल रंग की 150 सीसी जिसका चैचिस नम्बर MD2 और आगे का घिसा हुआ है जिसका चेचिस नम्बर DHYRHH61043 है, 4. एक बॉक्सर लाल रंग की जिसका इंजन खुला हुआ है जिसका चेचिस नम्बर DFFBEJ 10773, इंजन नम्बर 31MBEJ767985. एक होण्डा साईन लाल काले रंग की जिसका चेचिस नम्बर ME4JC652KF7103561 एंव इंजन नम्बर ZC65E70348043 जिसका पिछला पहिया नहीं है। और गाडी खुली हुई है। 06. एक चैचिस काले रंग का जिसका चैचिस नम्बर MBLHAC023 K9L04148 है 07. एक खाली चैचिस जिसका चैचिस नम्बर MBLHA11EMA9E15888 08. एक खाली चैचिस जिसका नम्बर MBLHA11BRB9L14991 09. एक चैचिस खाली जिसका चैचिस नम्बर MBLHAW024K4K06972 10. एक चैचिस खाली जिसका चैचिस नम्बर MBLHA 10CGGHE17069 11. चार सीट कवर 12. पाँच टंकी मोटरसाईकिलो की अलग अलग कम्पनी की 13. चार साईलेन्सर को जप्त किया गया है।
उपरोक्त कार्यवाही में - निरी. गब्बर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी कोलारस, उनि कलस्तुत लकडा सउनि अम्रत लाल भिलाला प्रआर, नरेश यादव, प्रआर सुधीर सिह आर चालक रणवीर सिंह आर० शिववीर सेगर आर० राम सिंह आर० दीपक जाट थाना कोलारस की विशेष भूमिका रही है।
