कोलारस के लुकवासा मंडी में मक्के की फसल का भाव कम मिलने से नाराज किसानों ने किया हाईवे जाम जारी - Kolaras



कोलारस - कोलारस परगने के अंतर्गत आने वाले ग्राम लुकवासा मंडी में जहां तीन दिन पूर्व मक्के की फसल का भाव 1500 से 2000 रूपये तक था वहीं सप्ताह दूसरे दिन मंगलवार को जब किसान मंडी में मक्के की फसल बेचने आये तो आवक अधिक होने तथा फसल खराब दिखा कर मंडी के व्यापारियों ने मक्के का भाव 900 से लेकर 1500 रूपये के बीच लगाया जिससे लुकवासा में अपनी फसल बेचने आये किसान भड़क उठे और उन्होंने इसकी सूचना किसान संगठन को दी संगठन के पदाधिकारी लुकवासा मंडी आये जहां भाव कम मिलने से तथा व्यापारियों से नाराज किसान सीधे हाईवे पर मंगलवार की दोपहर करीब 2-3 बजे हाईवे पर आकर दोनो ओर बैठ गये। 



जिससे हाईवे जाम हो गया हाईवे जाम की सूचना मिलने पर लुकवासा चौकी प्रभारी, कोलारस थाना प्रभारी, कोलारस एसडीओपी, कोलारस तहसीलदार एवं एसडीएम हाईवे जाम को निकलवाने पहुंचे उन्होंने किसानों को समझाया उसके बाद पुनः किसान एवं व्यापारियों ने वहस हो जाने के बाद दुवारा किसान हाईवे पर आकर बैठ गये और हाईवे जाम कुछ समय खुलने के बाद पुनः किसानों ने कर दिया जिसके बाद प्रषासनिक अधिकारी किसान संगठन से लेकर व्यापारियों में समझौता कराने का प्रयास करते रहे प्रषासनिक अधिकारियों ने बताया कि लुकवासा में किसान एवं संगठनों ने दूसरी बार हाईवे जाम कर यातायात बांधित किया है जिसके चलते हाईवे जाम करने वाले लोगो की पहचान कर कोलारस पुलिस थाने में वैधानिक कार्यवाही किये जाने की बात प्रषासनिक अधिकारियों ने बताई है दूसरी तरफ किसान संगठन का कहना है कि मक्का की फसल पूर्ण रूप से सूख चुकी है यही मक्का अन्य मंडियों में 2000 से अधिक भाव में बिक रही है जबकि लुकवासा सहित परगने की अन्य मंडियों में 1000 से 1500 के बीच भाव में व्यापारियों द्वारा खरीदा जा रहा है जिससे किसानों को नुकसान झेलना पड़ रहा है किसानों के साथ हो रहे भेदभाव को किसान संगठन बर्दास्त नहीं करेंगा लुकवासा से हमारे संवाददाता विषोक व्यास ने बताया कि हाईवे जाम दोपहर 03 बजे से लगा हुआ है कुछ समय खुलने के बाद किसानों ने पुनः हाईवे जाम कर दिया जिससे सुचारू होने में काफी समय यानि की देर रात्रि तक हाईवे पर ट्राफिक चालू हो सकेंगा।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म