10 लीटर कच्ची जहरीली शराब व पल्सर मोटरसाइकल के साथ दो आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार - Shivpuri


शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना देहात पुलिस द्वारा 10 लीटर कच्ची जहरीली शराब व पल्सर मोटरसाइकल के साथ दो आरोपियों नितिन कुशवाह व आसिफ खान को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।

पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा अवैध शराब बेचने वालों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत कार्यवाही में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं नगर पुलिस अधीक्षक संजय चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी देहात निरीक्षक जितेन्द्र सिंह यादव एवं उनकी टीम के द्वारा लगातार कार्यवाही करते हुये दिनांक 21.11.25 को मुखविर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि दो व्यक्ति थाना देहात क्षेत्र में कब्रिस्तान लुधावली तरफ से काले रंग की पल्सर मोटरसाइकल से जंगल के रास्ते शराब लाने वाले है मुखबिर की सूचना पर से दबिस देकर आरोपीगण नितिन पुत्र गोपाल कुशवाह उम्र 20 साल निवासी छोटा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी एवं आरोपी आसिफ पुत्र शहजाद खान उम्र 28 साल निवासी छोटा लुहारपुरा पुरानी शिवपुरी को मय 10 लीटर कच्ची जहरीली शराब कीमती 2 हजार रुपये एवं पल्सर मोटरसाइकल कीमती 50 हजार रुपये को जप्त किया जाकर दोनों आरोपीगणों को गिरफ्तार किया जाकर धारा 49 (ए), 34 (1) आबकारी एक्ट का अपराध कायम कर आरोपीगणों को माननीय न्यायालय प्रस्तुत कर जेल भेजा गया।

सराहनीय भूमिका - निरीक्षक जितेन्द्र सिंह मावई थाना प्रभारी देहात, प्रआर. दीपचन्द्र, प्रआर. आदेश धाकड, प्रआर. देवेन्द्र सेन, आर. अरुण मेवाफरोस, आर. देशराज गुर्जर, आर. बदन सिंह, आर. सचेन्द्र शर्मा, आर. लाखन सिंह, आर. कौशलेन्द्र रावत, आर. गजेन्द्र, आर. रिन्कू शाक्य थाना देहात जिला शिवपुरी की मुख्य भूमिका रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म