शिवपुरी - शिवपुरी जिले के थाना दिनारा पुलिस द्वारा अपराध क्र 253/25 मे जमीनी विवाद को लेकर फायर करने बाले दो आरपियों आशीष यादव एवं मिथुन यादव को 12 घंटे मे अन्दर गिरफ्तार कर घटना मे प्रयुक्त स्कॉर्पियो 315 बोर का देशी कट्टा, जिंदा राउंड जप्त किया गया।
जानकारी के अनुुुुसार दिनांक 05.11.25 को फरियादी निर्मल पुत्र राजकुमार यादव निवासी ग्राम चंदावरा थाना दिनारा ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट किया कि दिनाक 05.11.25 के शाम 15.30 वजे एक स्कार्पियो क्रमांक UP93C09888 से वीटू सर्विस सेन्टर के पास, दिनारा मे आशीष यादव पुत्र महेन्द्र सिह यादव निवासी जनकपुर थाना दिनारा एवं मिथुन पुत्र राममिलन यादव निवासी ग्राम लरायटा थाना चिरुला जिला दतिया के मिले और जमीनी विवाद को लेकर फरियादी को अश्लील गालिया देने लगे गाली देने से मना किया तो मारपीट करने लगे एवं मिथुन यादव ने कमर मे से कट्टा निकाल कर फायर कर दिया यदि गोली फरियादी या किसी साथी को लग जाती को निश्चित ही किसी की मृत्यु हो जाती। उक्त रिपोर्ट पर थाने पर अपराध क्र 253/25 धारा 110,115(2),296,351 (3), 3 (5) वी.एन.एस. का कायम कर विवेचना मे लिया गया
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड के निर्देशन में एवं अति० पुलिस अधीक्षक संजीव मुले, एसडीओपी करैरा डाँ आयुष जाखड के नेतृत्व मे चलाये जा रहे अपराधियों के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत तत्परता दिखाते हुये दिनांक 05.11.25 को ही अपराध क्र 253/25 के आरोपी के आशीष यादव पुत्र महेन्द्र सिह यादव निवासी ग्राम जनकपुर थाना दिनारा एवं मिथुन यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी ग्राम लरायटा को गिरफ्तार कर आरोपी मिथुन यादव से अपराध सदर मे उपयोग किया गया एक 315 वोर का कट्टा, 01 जिन्दा राउण्ड व एक चला हुया राउण्ड एवं आरोपी आशीष यादव से घटना में प्रयुक्त वाहन स्कार्पियो क्रमांक UP93CD9888 जप्त किया गया।
उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी दिनारा उनि रामेन्द्र सिह चौहान चौकी प्रभारी थनरा उ.नि. रामानंद पचौरी, सउनि सुल्तान सिह, प्र.आर. हिमांशु चतुर्वेदी, प्र.आर. अंजीत तिवारी आर. संदीप राठौर, आर. रामपाल जाट. आर. शिवम यादव, आर. पवन यादव, आर. चालक नंद किशोर माथुर, आर. विकाश दुवे, आर. प्रदीप कौरव की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
