शासकीय माध्यमिक विद्यालय रातोर में कृषि छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन - Shivpuri



शिवपुरी - शासकीय माध्यमिक विद्यालय ग्राम रातोर वि.ख.शिवपुरी में गतदिवस कृषि छात्रों द्वारा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिले में ग्रामीण कृषि कार्य अनुभव हेतु आए कृषि महाविद्यालय ग्वालियर के छात्रों ने डॉ. एम.के.भार्गव कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी के मार्गदर्शन एवं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के समन्वय से इस कार्यक्रम का आयोजन किया आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्कूल छात्र-छात्राओं में यातायात सुरक्षा नियमों के प्रति जागरूकता बढ़ाना और अंग्रेजी भाषा के महत्व को सरल रूप में समझाना था।

कार्यक्रम के प्रथम चरण में विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा से जुड़े आवश्यक नियमों की जानकारी प्रदान की गई, जैसे सड़क पार करने के नियम, हेलमेट एवं सीट बेल्ट का महत्व, ट्रैफिक सिग्नल का पालन, ओवरस्पीडिंग के नुकसान तथा सुरक्षित यातायात आदतें अपनाने की आवश्यकता विद्यार्थियों को यह भी बताया गया कि सड़क सुरक्षा केवल स्वयं की नहीं, बल्कि समाज की सुरक्षा से भी जुड़ी होती है।

द्वितीय चरण में विद्यार्थियों को अंग्रेजी भाषा के महत्व से अवगत कराया गया उन्हें बताया गया कि अंग्रेजी न केवल एक विषय है, बल्कि आगे की शिक्षा, रोजगार, संचार तथा व्यक्तित्व विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।

कार्यक्रम के अंत में विद्यार्थियों में अध्ययन सामग्री के रूप में यातायात जागरूकता से संबंधित पुस्तिकाओं तथा अंग्रेजी व्याकरण की पुस्तकों का वितरण किया गया, ताकि वे सीखी हुई बातों को निरंतर अभ्यास के माध्यम से अपने जीवन में उपयोग कर सकें।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रावे छात्र अभय शर्मा, गौरव श्रीवास्तव, महावीर तोमर, निखिल जैतिया एवं सचिन कौरव का सक्रिय सहयोग एवं सहभागिता रही।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म