जिले के 1398 किसानों ने कराया पंजीयन, 970 किसानों को प्रदाय किए एसएमएस - Shivpuri


शिवपुरी - सभी किसान भाईयों को उर्वरक सुगमता पूर्वक प्राप्त हो सके इस हेतु कलेक्टर रवींद कुमार चौधरी द्वारा जिले में खाद वितरण हेतु ई-टोकन प्रणाली को 10 नवंबर से लागू किया जा रहा है जिसके तहत ई-टोकन के पंजीयन का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है किसानों द्वारा 07492-181 पर कॉल कर अपना खसरा नंबर, रकबा, ग्राम एवं तहसील आदि की जानकारी ऑपरेटर को प्रदाय कर अपना पंजीयन कराया जा रहा है। 

शनिवार को कुल 1398 किसानों द्वारा पंजीयन कराया गया है जिसमें कॉल सेंटर के ऑपरेटर द्वारा 422 पंजीयन तथा क्यूआर कोड के द्वारा 976 पंजीयन किए गए। 970 पंजीकृत किसानों को एसएमएस भी प्रदाय किया जा चुका है उपसंचालक कृषि ने बताया कि 07492-181 पर रविवार के दिन अवकाश रहेगा। 

जबकि सोमवार से पंजीयन का कार्य पुन: प्रारंभ किया जाएगा लेकिन क्यूआर कोड एवं लिंक http:\\www.shivpuri.nic.in/en/e-token के माध्यम से पंजीयन का कार्य प्रतिदिन जारी रहेगा। उर्वरक उपलब्धतानुसार कृषक को फोन पर एसएमएस के माध्यम से नियत दिनांक एवं समय का टोकन प्रदाय किया जाएगा, जिससे कृषक अपने नजदीकी विक्रय केंद्र पर जाकर खाद प्राप्त कर सकेगा।

जिलेवार पंजीकृत किसानों को भेजे गए एसएमएस में करेरा को 42, कोलारस को 156, खनियाधाना को 198, नरवर को 13, पिछोर को 344, पोहरी को 29, बदरवास को 69, बैराड को 21, रन्नोद को 37, शिवपुरी को 61 किसान शामिल है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म