प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों के विरुद्ध हुई कार्यवाही - Shivpuri

शिवपुरी - पीएम जनमन आवास योजनान्तर्गत शासन द्वारा 31 दिसंबर 2025 तक आवास पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है जिला पंचायत के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारी विजय राज ने प्रधानमंत्री जनमन आवास योजना अंतर्गत आवास निर्माण कार्य में शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों के विरूद्ध आगामी आदेश तक वेतन रोके जाने की कार्यवाही की गई है। 

सीईओ राज ने समस्‍त जनपद पंचायतों के मुख्‍य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनमन आवास योजनान्तर्गत 14 नोडल अधिकारियों की प्रगति 16 नवम्‍बर से 25 नवम्‍बर 2025 तक शून्य है, उक्त अधिकारियों का वेतन, मानदेय आहरण आगामी आदेश उपरांत ही किया जाए जनमन आवास योजनान्तर्गत नोडल अधिकारियों को आवंटित पंचायतों के प्रभार का परिवर्तन नहीं किया जाए। 

यदि 15 नवम्‍बर 2025 के बाद पंचायतों का प्रभार बदला गया है तो उक्त आदेश को निरस्त करते हुए प्रभार यथावत रखा जाए जिस भी नोडल अधिकारी का लक्ष्य पूर्ण हो गया है अथवा बेहद कम लक्ष्य शेष है तो उनको बड़े लक्ष्य वाली पंचायतों मे अतिरिक्त नोडल अधिकारी बनाया जाए नोडल अधिकारी की अवकाश स्वीकृति मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत की अनुशंसा उपरांत ही जाए।

सभी विकासखंड समन्वयक आवास प्रतिदिन नोडलवार जानकारी एक्सेल शीट में एवं मंगल फॉण्ट मे तैयार कर पीएमएवॉयजी ग्रुप में प्रेषित करेगे। सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायतों से अपेक्षा की जाती है कि वह प्रतिदिन नोडल अधिकारियों की समीक्षा करते हुए समय सीमा में लक्ष्य पूर्ति किया जाना सुनिश्चित करेगे।

शून्य प्रगति वाले 14 नोडल अधिकारियों में जनपद पंचायत कोलारस के एडीईओ राकेश चौबे, सहा. ग्रेड-2 गोपाल कृष्ण शर्मा एवं एपीओ मनरेगा सुबोध दीक्षित, जनपद पंचायत करैरा के उपयंत्री ज्योति स्वरूप, जनपद पंचायत शिवपुरी के सोशल ऑडिट वी.सी. दिनेश जोहरी, पीसीओ मुकेश पाराशर, उपयंत्री रविन्द्र जैन, उपयंत्री संदीप मीणा, जनपद पंचायत नरवर के पीसीओ रामदास गिल, पीसीओ फूलसिह माहोर, वी.सी. एसवीएम अजय यादव, जनपद पंचायत खनियाधाना के पीसीओ दिनेश गुप्ता, उपयंत्री पंकज जाट एवं पीसीओ राकेश कुमार गुप्ता शामिल है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म