बदरवास - शिवपुरी जिले के कोलारस पुलिस अनुविभाग क्षेत्र के बदरवास पुलिस की बड़ी कार्यवाही दिनांक 30.10.25 को फरियादी हल्के आदिवासी पुत्र लम्पी आदिवासी उम्र 33 निवासी ग्राम बण्डखेडा थाना बदरवास ने रिपोर्ट किया कि मेरी लडकी उम्र 16 साल की बिना बताये दिनांक 28-29.10.2025 की दरम्यानी रात्रि मे कही चली गई रिपोर्ट पर अप.क्र. 297/2025 धारा 137 (2) बीएनएस का पंजीबध्द कर विवेचना की गई विवेचना के दौरान अपहर्ता उम्र 16 साल को विकास नगर दिल्ली से दिनांक 24.11.2025 को समक्ष उसके पिता तथा माँ के दस्याब किया गया तथा अपहर्ता के कथन लिये गये तो अपहर्ता ने अपने कथनो मे सत्यभान गुर्जर द्वारा शादी की कहकर भगा ले जाना तथा पति पत्नि के रूप मे रखना बताया जिससे अपराध सदर मे धारा 64(2)m, 87, बीएनएस 5(L) / 6 पोस्को एक्ट 3(1) (W) (i), 3 (2)v एससी एसटी एक्ट ईजाफा की गई बाद आज दिनांक 26.11.2025 को आरोपी सत्यभान पुत्र रामचरण गुर्जर उम्र 20 साल निवासी ग्राम प्रतापपुरा थाना रिठोरा जिला मुरैना को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया।
पुलिस अधीक्षक अमनसिंह राठीड द्वारा प्रकरण को गम्भीरता से लेते हुये मुस्कान अभियान के तहत अपहर्ता बालिकाओ की शीघ्र दस्तयाबी हेतु निर्देश दिये गये थे इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजीव मुले एवं अनुविभागीय अधिकारी कोलारस संजय मिश्रा के निर्देशन में थाना प्रभारी बदरवास निरी. रोहित दुबे द्वारा थाना बदरवास की पुलिस टीम गठित कर अपहर्ता को दस्तयाब कर आरोपी सत्यभान गुर्जर को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश कर जेल भेजा।
थाना प्रभारी निरी. रोहित दुबे, उनि रंगलाल मेर, सउनि सतेन्द्र सिंह जादौन, सउनि जगदीश पारासर, सउनि राकेश शिवहरे, सउनि गोपाल बाबू, आर. सदन भिलाल आर. राहुल परिहार, म आर. पूजा शर्मा की मुख्य भूमिका रही।
Tags
Badarwas