शिवपुरी - कृभको कंपनी का यूरिया की रैक गत दिवस को शिवपुरी रैक प्वाइंट पर लगने से जिले को 1800 मैट्रिक टन यूरिया प्राप्त हुआ है प्राप्त यूरिया का आवंटन विभिन्न संस्थाओं को किया गया है जिसमें 6 डबल लॉक गोदामों को 700 मैट्रिक टन, 3 मार्केटिंग सोसायटियों को 300 मैट्रिक टन, एमपी एग्रो शिवपुरी को 100 मी. टन तथा निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं को 700 मैट्रिक टन यूरिया दिया गया है।
जिले के डबल लॉक गोदामों में मार्कफेड शिवपुरी को 125 मी. टन, मार्कफेड कोलारस को 100 मी. टन, करैरा को 100 मी. टन, पिछोर को 225 मी. टन, बदरवास को 75 मी. टन तथा पोहरी को 75 मी. टन यूरिया प्राप्त हुआ है विपणन सहकारी संस्थाओं में खनियाधाना को 175 मी. टन, बैराढ़ को 50 मी. टन एवं नरवर को 75 मी. टन यूरिया प्राप्त हुआ है।
निजी थोक उर्वरक विक्रेताओं में गेडा एसोसिएट करैरा को 147.75 मै.टन, पाठक ट्रेडर्स पिछोर को 25 मै.टन, आलोक खाद भण्डार खोड काे 85 मै.टन, बबलू ट्रेडिंग कंपनी भौंती को 50 मै.टन, राय कृषि सेवा केन्द्र रन्नौद को 25 मै.टन, छाजेढ बंधु शिवपुरी को 35 मै.टन, सिद्ध ट्रेडर्स अचरौनी खनियाधाना को 25 मै.टन, दिव्या कृषि सेवा केन्द्र पोहरी को 7 मै.टन, बालाजी ट्रेडर्स दिनारा को 25 मै.टन, अजय पटेल ट्रेडर्स पिछोर को 9 मै.टन, रामसेवक सीताराम गेडा करैरा को 2.500 मै.टन, जनता एग्रो एजेंसी शिवपुरी को 10 मै.टन, श्याम ट्रेडर्स दिनारा 10 मै.टन, शिवन्या ट्रेडर्स करैरा को 10 मै.टन, महादेव कृषि सेवा केन्द्र नरवर को 10 मै.टन, निर्जला कृषि सेवा केन्द्र करैरा को 150 बेग।
शिव ट्रेडर्स करैरा को 150 बेग, आस्था खाद भण्डार शिवपुरी को 100 बेग, धाकड बीज भण्डार शिवपुरी को 111 बेग, अनन्या ट्रेडर्स शिवपुरी को 150 बेग, रविन्द्र ट्रेडिंग कंपनी शिवपुरी को 100 बेग, मां काली ट्रेडर्स कोलारस को 150 बेग, श्याम ट्रेडर्स कोलारस को 150 बेग, अमन ट्रेडिंग कंपनी बदरवास को 20 मै.टन, मां पीताम्बरा एग्रो शिवपुरी को 20 मै.टन, जैन इंटरप्राइजेज शिवपुरी को 10 मै.टन, चतुर्वेदी ट्रेडिंग कंपनी पिछोर को 15 मै.टन।
पीताम्बरा ट्रेडिंग कंपनी करैरा को 25 मै.टन, मां पीताम्बरा बिल्डिंग करैरा को 6.75 मै.टन, धाकड खाद बीज भण्डार शिवपुरी को 6.75 मै.टन, विक्रम बीज भण्डार शिवपुरी को 6.75 मै.टन, धाकड खाद बीज भण्डार शिवपुरी को 6.75 मै.टन, गुरुकृपा कृषि सेवा केन्द्र शिवपुरी को 6.75 मै.टन एवं राम राजा ट्रेडर्स करैरा को 50 मै.टन उपलब्ध हुआ है।
