कोलारस - कोलारस पुलिस की बड़ी कार्यवाही 20 हजार रूपये का ईनामी एवं कई जिलों से लूट में फरार आरोपी नरेन्द्र गुर्जर को 12 बोर के देशी कट्टा मय एक जिन्दा राउण्ड व एक अपाचे मोटरसाईकिल के साथ कोलारस पुलिस ने किया गिरफ्तार।
जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध हथियार, जुआ, सट्टा, शराब एवं अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम करने एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले एवं एसडीओपी संजय मिश्रा अनुभाग कोलारस के मार्गदर्शन में आज दिनांक 27.11.2025 को थाना प्रभारी गब्बर सिंह गुर्जर थाना प्रभारी कोलारस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद कलर की अपाचे मोटर साईकिल से पडोरा हाईवे रोड पर राजू ढाबा के पास एक कट्टा लिये कुछ बारदात करने की नियत से खडा है सूचना की तस्दीक हेतु थाना प्रभारी द्वारा टीम गठित कर मुखवीर व्दारा बताये स्थान पर पडोरा हाईवे रोड पर पहुँचे तो जहाँ एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल पर एक व्यक्ति बैठा दिखा जो पुलिस को अपनी ओर आता देखकर भागने का प्रयास करने लगा।
उक्त व्यक्ति को पुलिस फोर्स की मदद से घेरकर पकडा और उसका नाम पता पूंछा तो उसने अपना नाम नरेन्द्र पुत्र रामबीर गुर्जर उम्र 30 साल निवासी ग्राम नीवी थाना सिविल लाईन जिला मुरैना का होना बताया समक्ष पंचान उक्त व्यक्ति की जामा तलाशी ली गई तो वह उसकी कमर के बांयी तरफ पेंट के नीचे एक 12 बोर का देशी कट्टा खुर्से हुए मिला उक्त कट्टे को चैक किया तो उसमें 12 बोर का एक जिन्दा राउण्ड लोड मिला।
नरेन्द्र गुर्जर से 12 बोर के कट्टा रखने के सम्बंध में वैद्य लायसेंस के बारे में पूंछा गया तो उसने अपने पास कोई लायसेंस नहीं होना बताया। आरोपी का उक्त कृत्य धारा 25/27 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाया जाने से आरोपी नरेन्द्र गुर्जर के कब्जे से 12 बोर का देशी कट्टा मय 01 जिन्दा राउण्ड एवं एक सफेद रंग की अपाचे मोटर साईकिल जिसकी नम्बर प्लेट पर नम्बर MP 07 ZZ 6722 अंकित है को विधिवत जब्त कर जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में - निरी. गब्बर सिह गुर्जर थाना प्रभारी कोलारस, उनि सौरभ तोमर, उनि० बबलेश कुमार, उनि धमेन्द्र जाट (सायबर सैल शिवपुरी), सउनि गुनेश्वर पैंकरा, प्र. आर. उदयसिंह तोमर, प्र. आर. रविन्द्र बुन्देला प्रआर राकेश गुर्जर (आईजी कार्यालय ग्वालियर) आर० राहुल परिहार, आर० दीपक जाट, आर० पुष्पेन्द्र रावत, आर विकास चौहान (सायबर सैल शिवपुरी) आर.चा. रणवीर सिंह थाना कोलारस की विशेष भूमिका रही है।
