मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही पर 21 बीएलओ एवं 2 सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस जारी - Shivpuri

शिवपुरी - कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी रवीन्द्र कुमार चौधरी द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण वर्ष 2026 के कार्य में लापरवाही बरतने वाले विधानसभा क्षेत्र करैरा, पोहरी, शिवपुरी, पिछोर एवं कोलारस के 21 बीएलओ एवं 2 सुपरवाईजरों को कारण बताओ नोटिस जारी किए है।

मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) के तहत शा.उ.मा.वि. डामरौन (करैरा) सीएसी एवं भाग संख्या 214, से 217 एवं 240 से 246 के बीएलओ सुपरवाईजर संतोष शर्मा तथा शा.उ.मा.वि. दिनारा (करैरा) सीएसी एवं भाग संख्या 290, से 293 एवं 303 से 309 के बीएलओ सुपरवाईजर संतोष अहिरवार को अनुपस्थित रहने एवं आयोजित ट्रेनिंग, मैपिंग एवं अन्य निर्वाचन कार्यों रूचि न लेने तथा बीएलओ कार्यों का पर्यवेक्षण नहीं किए जाने के फलस्वरूप विधानसभा क्षेत्र 23 करैरा की औसत प्रगति‍ कम होने के कारण यह कार्यवाही की गई है। 

इसी प्रकार विधानसभा क्षेत्र करैरा के बीएलओ रामनिवास, शंभूदयाल झा, रविशंकर शर्मा, शिवचरण आदिवासी, राजेन्द्र सक्सेना, अशोक पिप्पल, रामकिशन लोधी, सुरेश चंद्र मिश्रा, विजय सिंह रावत, विधानसभा क्षेत्र पोहरी के बीएलओ राजेन्‍द्र सिंह जाटव, गोवर्धन त्यागी, सुनील, यतीश अग्रवाल, महमूद सिद्दीकी, परमाल सिंह गुर्जर, विधानसभा क्षेत्र शिवपुरी के बीएलओ विमल जैन, तारिक मोहम्मद सिद्ध‍िकी, अरविंद कुमार गुप्ता, विधानसभा क्षेत्र पिछोर के बीएलओ हेमराज चाककार, विधानसभा क्षेत्र कोलारस के बीएलओ राकेश रघुवंशी एवं बसंत भगत को कारण बताओ नोटिस जारी किए है उक्त बीएलओ द्वारा चार दिनों से बीएलओ एप पर मेपिंग संबंधी कोई भी कार्य नहीं किए जाने की स्थिति में गंभीर उदासीनता एवं अनुशासनहीनता का संज्ञान लिया गया उक्त मेपिंग संबंधी कार्य न किए जाने से विधानसभा एवं जिले की प्रगति पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा है। 

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म