बाबा बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री की कथा से मिलेगी सीख, सभी को मिलेगा धर्मलाभ : कथा यजमान कपिल गुप्ता - Shivpuri


संत महात्माओं के मुखारबिदो ने वैदिक मंत्रोच्चारण से कराया कथा स्थल का भूमिपूजन, जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक, समाजसेवी और मीडियाकर्मी हुए शामिल, कथा सफल आयोजन को लेकर दिए महत्वपूर्व सुझाव
शिवपुरी - जीवन में हरेक व्यक्ति को अपना जीवन धन्य बनाने के लिए कोई न कोई धार्मिक आयोजन करता है लेकिन यह मेरा भाग्य और समस्त शिवपुरीवासियो का सौभाग्य है कि हमें धन्य करने के लिए परम पूज्य श्री बागेश्वरधाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी शिवपुरी आ रहे है और हम सभी को अपने मुखारबिंद से ओजस्वी वाणी से श्रीमद भागवत कथा का वाचन करेंगे,साथ ही दिव्य दरवार लगाकर जनता के दुःख दर्दों का निवारण करेंगे, हम सभी प्रयास करे कि श्रीमद भागवत कथा को न केवल श्रवण करे बल्कि कथा से सीख लेकर उसे अपने जीवन उतारे तभी हमें और हमारे जीवन को धर्मलाभ प्राप्त होगा। 

कथा के माध्यम से सीख लेने का यह आह्वान किया शहर के समाजसेवी और कपिल मोटर्स परिवार के मुखिया एवं कथा के मुख्य यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता ने जिन्होंने प पू श्रीबागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री जी के पावन सानिध्य में आयोजित होने वाली श्रीमद् भागवत कथा के प्रारंभ से पूर्व कथा स्थल स्थानीय हवाई पट्टी के पीछे, नर्सरी गार्डन में भूमिपूजन करते हुए प्रेसवार्ता को संबोधित किया। 

इस अवसर पर जनप्रतिनिधि कोलारस विधायक महेंद्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष नेहा यादव, पूर्व विधायक माखन लाल राठौर, ज्योतिषाचार्य राम रतन शास्त्री खोड, खेड़ापति मंदिर महंत मोहित त्यागी महाराज, महेश कुमार शास्त्री झंडा वाले एवं योगेश शास्त्री झंडा वाले, डॉ ओमप्रकाश नीखरा आदि मौजूद रहें। 

प्रेसवार्ता में कथा यजमान रामप्रकाश कपिल गुप्ता (कपिल मोटर्स) ने बताया कि आगामी 23 नवंबर को प्रातः 8 बजे मां राज राजेश्वरी मंदिर से विशाल और भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी इसके बाद 24 नवंबर से 30 नवंबर तक श्री बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी महाराज के पावन सानिध्य में श्रीमद् भागवत कथा का वाचन किया जाएगा इसी दौरान बाबा बागेश्वर का दिव्य दरवार भी बाबा की अनुमति अनुसार ही कथा स्थल पर लगेगा। 

कथा में समस्त शिवपुरी वासी सहभागिता प्रदान कर धर्मलाभ लेकर अपने जीवन को धन्य बनाए। कथा का मुख्य उद्देश्य यही है कि पिछले वर्ष करैरा में जब बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित श्री धीरेंद्र शास्त्री जी आए थे तब जिला मुख्यालय पर पूज्य महाराज श्री से कथा कराने का आग्रह किया था जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार किया और आज जब वह इतने लोगों के दुःख दर्दों को दूर करें है तो मेरा मन था कि समस्त शिवपुरीवासियो के भी दुःख दर्दों को दूर करने के लिए बाबा बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर श्री धीरेंद्र शास्त्री जी की कथा का धर्मलाभ दिलाया जाए इसी उद्देश्य से यह कथा होने जा रही है। 

कथा में करीब 01लाख  लोगों के बैठने के लिए एवं आसपास के अन्य लाखों लोगों के लिए कथा स्थल हवाई पट्टी के पीछे का यह नर्सरी गार्डन पर्याप्त है जिसमें सभी व्यवस्थाएं श्रद्धालुओ की जाएंगी आप सभी समस्त धर्मप्रेमीजन कथा में शामिल होकर धर्म लाभ लेकर अपने जीवन को धन्य बनाए प्रेसवार्ता उपरांत सभी आगंतुकजनों के लिए अन्नकूट प्रसादी बिठाकर वितरण किया गया। 

इस दौरान नगर का गणमान्य लोग, समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं मीडियाकर्मियों ने भी इस भव्य आयोजन में सहभागिता निभाने को लेकर अपने महत्वपूर्ण सुझाव दिए और सफल आयोजन में हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया प्रेसवार्ता का संचालन अनिल नगरिया ने जबकि आभार कथा यजमान कपिल गुप्ता के द्वारा व्यक्त किया गया।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म