निष्क्रिय खातों की राशि प्राप्त करने हेतु जागरूकता एवं समाधान शिविर 21 नवम्बर को - Shivpuri



शिवपुरी - वित्तीय सेवा विभाग (DFS), वित्त मंत्रालय, भारत सरकार तथा भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के संयुक्त तत्वावधान में आपकी पूंजी आपका अधिकार कार्यक्रम के अंतर्गत निष्क्रिय बैंक खातों से संबंधित नागरिकों के हित में एक दिवसीय जागरूकता एवं समाधान शिविर का आयोजन किया जा रहा है यह शिविर 21 नवम्बर को दोपहर 11 बजे कम्युनिटी हॉल, गांधी पार्क, शिवपुरी में आयोजित होगा।

शिविर में जिले की अग्रणी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया सहित विभिन्न बैंकों एवं वित्तीय संस्थानों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे इस अवसर पर ऐसे खाताधारकों एवं उनके कानूनी उत्तराधिकारियों को जानकारी दी जाएगी जिनके खाते पिछले दस वर्षों से निष्क्रिय हैं अर्थात जिन खातों में न तो कोई लेन-देन हुआ है और न ही उनमें जमा राशि के लिए कोई दावा दायर किया गया है। 

बैंकों के अधिकारी शिविर में उपस्थित नागरिकों को यह बताएंगे कि निष्क्रिय खातों से संबंधित राशि की जानकारी कैसे प्राप्त की जाए, दावा करने की प्रक्रिया क्या है तथा आवश्यक दस्तावेजों की तैयारी कैसे की जाए सभी से अनुरोध है कि उक्त खाता संबंधी जानकारी के लिए आप संबंधित शाखा से सम्पर्क कर सकते है।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म