प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के कार्यक्रम का हुआ सीधा प्रसारण - Shivpuri



शिवपुरी - प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 21 वीं किस्त के तहत किसानों खाते में 18 हजार करोड़ की सम्मान राशि का हस्तांतरण आज बुधवार को दक्षिण भारत के प्राकृतिक खेती समिट के उदघाटन में कोयंबटूर से किया गया। 

इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी पर भी किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधायक एवं उपाध्यक्ष मध्य प्रदेश राज्य पाठ्य पुस्तक निगम प्रहलाद भारती उपस्थित रहे कार्यक्रम में जिले के विभिन्न ग्रामों से आए किसान बंधुओं एवं कृषि छात्रों की सहभागिता रही इस आयोजन में जिले के उपसंचालक कृषि पी एस करोरिया, कृषि विज्ञान केंद्र प्रमुख डॉ पुनीत कुमार के साथ जिले के सहायक संचालक कृषि डॉ किरण रावत, वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी संदीप रावत भी सहभागी रहे।

इस अवसर पर कृषि विज्ञान केंद्र शिवपुरी में रबी फसलों के लिए कृषक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ.एम के भार्गव द्वारा गेहूं फसल बुवाई के लिए उर्वरकों के विभिन्न विकल्पों एवं अनुशंसित मात्रा में पोषक तत्व प्रबंधन के बारे में विस्तार से बतलाया गया अन्य संबंधित विषयों के वैज्ञानिकों में डॉ.प्रशान्त कुमार गुप्ता, डॉ.पुष्पेंद्र सिंह, विजय प्रताप सिंह द्वारा भी जानकारी दी गई कार्यक्रम में सतेंद्र गुप्ता के साथ आत्मा के सौरव सेन भी उपस्थित रहे।

एक टिप्पणी भेजें

और नया पुराने

संपर्क फ़ॉर्म