शिवपुरी - शिवपुरी में पहली बार बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की श्रीमद् भागवत कथा 24 नवंबर से शुरू होगी इससे एक दिन पहले रविवार 23 नवंबर को 2100 कलशों के साथ तीन किलोमीटर लंबी भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी आयोजकों ने घर-घर जाकर पीले चावल बांटे हैं कथा की शुरुआत से पहले 2500 शंखनाद किए जाएंगे दावा है कि इससे गिनीज बुक में दर्ज 2100 शंखनाद का रिकॉर्ड टूटेगा रविवार सुबह 8 बजे राजेश्वरी मंदिर से कलश यात्रा शुरू होगी यह गुरुद्वारा चौराहा, झांसी तिराहा और हवाई पट्टी रोड से होते हुए कथा स्थल पहुंचेगी यात्रा डीजे-बैंड के साथ तीन किलोमीटर तक चलेगी कलष यात्रा में हजारों श्रद्धालुओं के शामिल होने की संभावना है।
कलश यात्रा में भीड़ को देखते हुए शहर के कई हिस्सों में ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा माधव चौक, गुरुद्वारा चौराहा, झांसी तिराहा, ग्वालियर नाका, गुना नाका, आईटीआई तिराहा और स्टेडियम टर्न एरिया में भारी वाहनों पर रोक रहेगी गुरुद्वारा चौराहे से अग्रसेन चौराहे तक वाहनों की पूर्णतरू नो-एंट्री रहेगी कलश यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की पार्किंग की व्यवस्था पोलो ग्राउंड में की गई है।
65 बीघा में आयोजन स्थल तैयार -
65 बीघा में आयोजन स्थल तैयार लुधावली स्थित नर्सरी मैदान में 65 बीघा क्षेत्र में कथा स्थल बनाकर तैयार किया गया है 132ग700 फीट का वाटरप्रूफ टेंट लगाया गया है 100ग50 फीट का मुख्य मंच तैयार है दोनों ओर 132ग400 फीट के दो बड़े टेंट लगाए गए हैं जिनमें एक लाख से अधिक श्रद्धालुओं के बैठने की व्यवस्था है भंडारे के लिए 94ग200 फीट के दो टेंट बनाए गए हैं प्रवेश के लिए चार मुख्य गेट बनाए गए हैं आयोजक कपिल गुप्ता के मुताबिक 200 वॉलेंटियर और 1600 सेवादार तैनात किए गए हैं सीता रसोई में 250 हलवाई रोजाना 35 हजार श्रद्धालुओं का भोजन बनाएंगे।
1000 पुलिसकर्मी, 100 सीसीटीव्ही कैमरे तैनात सुरक्षा के लिए पुलिस ने कड़े इंतजाम किए हैं कथा स्थल और पार्किंग में 100 से अधिक सीसीटीव्ही कैमरे लगाए गए हैं एक कंट्रोल रूम भी बनाया गया है करीब 1000 पुलिसकर्मी सुरक्षा में तैनात रहेंगे प्रवेश द्वार पर डोर फ्रेम मेटल डिटेक्टर लगाए गए हैं जहां जांच के बाद ही श्रद्धालुओं को प्रवेश मिलेगा।
24 नवंबर को पहुंचेंगे बागेश्वर सरकार -
पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री 24 नवंबर को दोपहर करीब 12 बजे शिवपुरी पहुंचेंगे इसके बाद कथा की शुरुआत होगी उनका ठहराव होटल नक्षत्र में रहेगा दिव्य दरबार किस दिन लगेगा इसका निर्णय बाद में किया जाएगा।
पार्किंग और यातायात व्यवस्था 24 से 30 नवंबर तक सुरवाया फोरलेन से आईटीआई तिराहा, गुना नाका और ककरवाया तिराहा तक सुबह 10 से रात 10 बजे तक भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा ’गुना, अशोकनगर, कोलारस, बदरवास, पोहरी, बैराड़ और श्योपुर रूट से आने वाले बस / ट्रैक्टरों को गुना नाका पार्किंग (क्रमांक 3) में पार्क कराया जाएगा।
ग्वालियर, सतनवाड़ा, सुभाषपुरा, दतिया, करैरा और पिछोर रूट से आने वाले वाहनों की पार्किंग हवाई पट्टी पार्किंग (क्रमांक 2) में रहेगी दो और चार पहिया वाहनों की पार्किंग हवाई पट्टी (क्रमांक 1) में की जाएगी ऑटो चालकों को गुना नाका और आईटीआई तिराहे से स्टेडियम टर्न तक प्रवेश नहीं मिलेगा। बीटीआई कार्यालय से कथा स्ािल तक जाने वाला मार्ग सभी बाहनों और पैदल आवागमन के लिये बंद रहेगा।
अस्थायी बस स्टैंड -
अस्थायी बस स्टैंड गुना-अषोकनगर की ओर से आने वाली बसें गुना-नाका तथा ग्वालियर की ओर से - ग्वालियर नाका, श्योपुर और पहाड़ी रूट - रेलवे क्रॉसिंग, झांसी - दतिया, पिछोर दो बत्ती, सुबह 11 से रात 11 बजे तक पोहरी बस स्टैंड पर बसों का प्रवेष प्रतिवंधित रहेगा पुलिस प्रषासन ने अपील की है कि श्रद्धालु अपने बाहन निर्धारित पार्किंग में ही खड़े करें और व्यवस्था में सहयोग करें।

