सतगुरु कबीर साहेब आश्रम पर सभी समाज के लोगों ने मिलकर झलकारी बाई जयंती बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाई
कोलारस - वीरांगना झलकारी बाई जयंती के उपलक्ष में सभी कोली समाज के साथ-साथ कुशवाहा समाज एवं जाटव समाज के लोगों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया एवं अपनी अपनी बात रखी वीरांगना झलकारी बाई रानी लक्ष्मीबाई की सहयोगी सेनानायक थी इनका जन्म 22 नवम्बर 1830 में झांसी के पास भोजला गांव में हुआ था इसलिए आज उनका 195 बा जन्म उत्सव मनाया गया जो आज सभी समाज के लिए एक प्रेरणाय स्रोत थी हम सभी को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए एवं अपने अपने बच्चों एवं आने वाली पीढ़ी को इससे प्रेरणा लेनी चाहिए हमारा कर्तव्य है कि उनके जीवन के कार्यो से सीख लेनी चाहिए जिससे हमारा मानव समाज आगे बढ़ सके।
अखिल भारतीय कोली समाज कोलारस के युवा अध्यक्ष हीरालाल (बंटी) कोली ने वीरांगना झलकारी बाई के जीवन के बारे में समाज को जानकारी दी एवं सभी उपस्थित भाइयों का धन्यवाद कर आभार प्रकट किया कार्यक्रम में सभी समाज के लोग शामिल हुए और सभी ने झलकारी बाई के बलीदान और साहस के बारे में अपनी अपनी बात रखी भीम आर्मी के प्रदेश सचिव वीरेंद्र (वीरु) जाटव, अरविंद कुशवाहा, करतार कुशवाहा एवं मुन्नालाल कोली, बृजमोहन कोली, जगराम कोली, जिला अध्यक्ष गोपाल कबीर पंथी, युवा अध्यक्ष हीरालाल (बंटी) कोली, मोहन कोली, मुन्नालाल कोली, संजय सेन, पवन कोली, गोपाल कोली, राम भरोसा कोली, कमल किशोर, शुभम कोली, गिरिराज कोली, गौरव कोली, मूलचंद कोली सीताराम, कोली विवेक कोली, रामवीर शाक्य, देवीलाल कोली, देवीचरण कोली, कल्ला कोली, अशोक कुशवाहा, बृजेश कोली, गिरीश कोली, प्रकाश कोली, राजकुमार कोली, नीरज कोली रामचरण कोहली एवं समस्त कोली समाज के लोगों ने पुष्पमाला पहनकर श्रद्धा सुमन अर्पित किए
