शिवपुरी - शिवपुरी पुलिस द्वारा जुए के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुए 04 लोगों को गिरफ्तार किया।
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा पुलिस टीम के साथ ग्राम काली पहाड़ी से जुआ पकड़ कर मौके से 48000रु. नगद, 04 कारें एवं 13 मोटर साइकिलें जप्त कर कार्यवाही की।
पुलिस अधिक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ द्वारा जिले में अवैध गतिविधियों पर रोक लगाने हेतु समस्त पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया गया है पुलिस अधीक्षक शिवपुरी द्वारा जिले में अवैध शराब, सट्टा, जुआ एवं अवैध हथियार रखने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
उक्त निर्देशों के पालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवपुरी संजीव मुले के मार्गदर्शन में एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा द्वारा मुखबिर की सूचना पर से अवैध जुआ पड़कर कार्यवाही की।
एसडीओपी पिछोर प्रशांत शर्मा को दिनांक 19/11/2025 को जरिये मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना बामौरकलां क्षेत्रान्तर्गत ग्राम काली पहाड़ी बायपास के आंगनबाडी के पीछे खेतों में पहाडी के पास कुछ व्यक्ति तास पत्तों से रूपये पैसों का हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये थाना बामौरकलां व खनियाधाना से पुलिस फोर्स को साथ लेकर मुखबिर के बताये स्थान पर ग्राम कालीपहाडी बायपास के पास आंगनबाडी के पीछे खेतों में पहुंचे तो खेतों में कुछ लोग तास पत्तों से रूपयों पैसों से दांव लगाकर जुआ खेलते दिखे रूपयों पैसों से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलने का पूर्ण विश्वास होने पर हमराही फोर्स की मदद से घेराबंदी कर पकडा तो जुआ खेलने वाले करीब 19 या 20 व्यक्ति मौके से भाग गये, 04 लोगों को पकडा उनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम मनोज पुत्र भैयालाल गुप्ता उम्र 50 साल नि0 बसस्टैण्ड बामौरकला, दूसरे ने अपना नाम अतुल पुत्र राजेन्द्र श्रीवास्तव उम्र 35 साल नि० बाजार बामौरकलां, तीसरे ने अपना नाम मलखान सिंह पुत्र मेहरबान सिंह यादव उम्र 48 साल नि0 कुशवाह कालोनी मुंगावली जिला अशोकनगर, चौथे ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र गोविन्द सिंह कुशवाह उम्म्र 33 साल नि0 बागबाना मोहल्ला बामौरकला थाना बामौरकला जिला शिवपुरी का होना बताया।
मनोज गुप्ता के सामने जुआ फड से एक तास की गड्डी 52 पत्ते एवं 14000 रूपये नगदी, अतुल श्रीवास्तव के सामने जुआ फड से 15000 रूपये नगदी, मलखान सिंह यादव के सामने जुआ फड़ से 12000 रूपये नगदी एवं अशोक कुशवाह के सामने जुआ फड़ से 7000 रूपये 500-500 रूपये के 96 नोट कुल 48000/- रूपये एवं फड़ के पास रखी फोर व्हीलर 04 गाडियां
(01) एक कार जिसकी नंबर प्लेट पर रजिस्ट्रेशन नंबर MP 36C 4186 लिखा है।
(02) एक सफेद रंग की कार जिसकी नंबर प्लेट पर MP 30 C 7998 लिखा है।
(03) एक सफेद कार जिसकी नंबर प्लेट पर UP 93 BY 2859 लिखा है।
(04) एक नई स्विफ्ट कार सफेद रंग की जिसमें आगे पीछे रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं लिखा है गाड़ी लॉक होने से इंजन न. व चैसिस न. नही लिखा जा सका सभी गाडियां लोक है एवं फड़ के पास रखी 13 दोपहिया वाहन मोटरसाईकिलें वाहन क्रमांक UP94AC5789, MP33MN6180, MP07MG6376, MP33ZA4276, MP33MK0374, MP67MA5600, MP07SF9103, MP33MK3227, MP33ZB9283, MP33MR2158, MP33ZH4297 एक बिना नंबर की हीरोडीलक्स लाल रंग की मोटरसाईकिल एवं एक विना नंबर की डिस्कवर मोटरसाईकिल इसके अलावा एक लाल नीले रंग की तिरपाल, प्लास्टिक की 02 चटाई, 06 नई तास की गड्डियां मिली जिन्हे विधिवत जप्त की गई।
उक्त पकड़े गये चारो आरोपीगणों से पूछताछ की गई तो बताया कि चार लोगो के नाम हम जानते है जिनमे बिरजू ठाकूर, मंगल श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, वनवारी लाल श्रीवास्तव निवासीगण बामौरकलां के भी हमारे साथ जुआ खेल रहे थे एवं अन्य 15 से 16 व्यक्तियों के नाम हम नही जानते है।
आरोपीगणों का यह कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट की परिधि में आने से उक्त जप्तशुदा जुआ सामग्री कब्जे मे लेकर आरोपियों के साथ थाना बामौरकलां आकर अपराध कायम कर विवेचना मे लिया गया।
